शाह विलायत दरगाह के उर्स में हुई फातेहाखानी
शाह विलायत दरगाह के उर्स में हुई फातेहाखानी

झुंझुनूं : शहर के मोहल्ला मुगलान स्थित दरगाह शाह विलायत के सालाना उर्स में रविवार को मुख्य फातेहाखानी हुई। दरगाह गद्दीनशीन खुशी मोहम्मद की सदारत में हुई फातेहाखानी में अमन चैन की दुआ मांगी गई। अकीदत के फूल पेश किए गए।
इस मौके पर हजरत इज्जतुलेहशाह दरगाह बगड़ के गद्दीनशीन पीर दीन मोहम्मद, हजरत इरादतुल्लाह शाह दरगाह इस्लामपुर के गद्दीनशीन मोहम्मद कामिल, हजरत कमरूद्दीनशाह दरगाह के एजाज नबी, अमानत फारुकी, हनीफ खान चक्की वाले, शौकीन रंगरेज, रमजान सैयद,सलाउद्दीन खान तगाला, पार्षद मकबूल चेजारा, सिकंदर रंगरेज आदि मौजूद रहे।