[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

राष्ट्रीय युवा दिवस (विवेकानंद जयंती) समारोह का आयोजन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

राष्ट्रीय युवा दिवस (विवेकानंद जयंती) समारोह का आयोजन

राष्ट्रीय युवा दिवस (विवेकानंद जयंती) समारोह का आयोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान 

चूरू : राजकीय लोहिया महाविद्यालय में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना की सभी इकाइयों द्वारा महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर मंजू शर्मा की अध्यक्षता में राष्ट्रीय युवा दिवस विवेकानंद जयंती समारोह पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता इतिहास विभाग सहायक आचार्य एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अशोक पूनिया ने युवाओं को स्वामी जी की जीवन यात्रा से परिचित करवाते हुए लक्ष्य निर्धारित करके, जब तक सफलता नहीं मिल जाए तब तक समर्पित भाव से कार्य करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने अपने संबोधन में स्वयंसेवकों को शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनकर सशक्त समाज एवं राष्ट्र निर्माण में भी युवाओं को आगे आने के लिए कहा।

महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर मंजू शर्मा ने स्वयंसेवकों को हर विपरीत परिस्थिति का डटकर मुकाबला करने तथा संपूर्ण जीव जगत के कल्याण हेतु कार्य कर सच्चे संस्कृति के संवाहक बनने की बात कही। इस अवसर विभिन्न प्रतियोगिताओं में अवल रहे विद्यार्थी भाषण प्रतियोगिता में यशवेंद्र सोनी, हरिराम,तथा प्रियंका, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में मोहित, चंचल तथा मनोज, चार्ट प्रतियोगिता में माया सुथार, यशिका, प्रियंका तथा अंजना, पोस्टर प्रतियोगिता में हंसिका प्रजापत, कृष्णा कंवर तथा ज्योति कला, साफ सफाई प्रतियोगिता में मनोज,रजनी तथा फैसल खान अवल रहे। प्रतियोगिता में अवल रहे स्वयंसेवकों को महाविद्यालय प्राचार्य द्वारा पारितोषिक भेंट कर उनका उत्साहवर्धन किया। आभार ज्ञापन प्रोफेसर जयप्रकाश बेरवाल द्वारा तथा कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर पूजा प्रजापत एवं प्रोफेसर सुखबीर पूनिया द्वारा किया गया।

Related Articles