पंखा रोड स्थित मरूधर पेट्रोल पंप पर पोष बड़ा का आयोजन
पंखा रोड स्थित मरूधर पेट्रोल पंप पर पोष बड़ा का आयोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : पंखा रोड स्थित मरूधर पेट्रोल पंप पर विशेष रूप से पोष बड़े का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सुबह से शाम तक पेट्रोल पंप पर ईंधन भरवाने आने वाले सभी वाहन चालकों को गर्मा-गरम बड़ों का प्रसाद वितरित किया गया।वाहन चालकों और स्थानीय लोगों ने बड़े उत्साह से प्रसाद का आनंद लिया।पेट्रोल पंप संचालक प्रीतम सिंह घिंटाला ने बताया कि पोष बड़ा का आयोजन हर वर्ष किया जाता है, जिसमें सभी सहयोगी मिलकर इस धार्मिक महत्व वाले प्रसाद का वितरण करते हैं। यह आयोजन आपसी सौहार्द और सेवा भावना को प्रोत्साहित करने का एक माध्यम है।प्रमोद जांगिड़ ने बताया कि यह आयोजन सिर्फ एक परंपरा नहीं बल्कि श्रद्धा और धर्म का प्रतीक है। हर साल इसे सामूहिक रूप से आयोजित कर सभी के लिए प्रसाद का प्रबंध किया जाता है। इस अवसर पर रूघाराम घिंटाला, सचिन ढुकिया, योगेन्द्र शर्मा, सतवीर पूनियां समेत मरूधर पेट्रोल पंप के सभी स्टाफ ने प्रसाद वितरण में सक्रिय भागीदारी निभाई।