पंसारी लायंस अस्पताल बगड रोड के आसपास के जरूरतमंदों को जांगिड़ परिवार की ओर से कंबल वितरण
पंसारी लायंस अस्पताल बगड रोड के आसपास के जरूरतमंदों को जांगिड़ परिवार की ओर से कंबल वितरण

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : कैलाश चन्द्र जांगिड़
झुंझुनूं : झुंझुनूं निवासी जयपुर प्रवासी स्वर्गीय गौरीशंकर जांगिड़ की पुण्य स्मृति में उनके परिवारजन की ओर से श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था एवं लायंस क्लब झुंझुनूं के संयुक्त तत्वाधान में बगड़ रोड स्थित पंसारी लायंस अस्पताल के आसपास के क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित बतौर अतिथि लायंस क्लब झुंझुनूं के संरक्षक एमजेएफ लायन एसएन शर्मा, क्लब अध्यक्ष डॉ बबीता कुमावत, सचिव कृष्ण गोपाल गुप्ता एवं जॉन चैयरमैन एमजेएफ लायन अमरनाथ जांगिड़ का दुपट्टा ओढ़ाकर बाबा श्याम का प्रतीक चिन्ह भेंटकर संस्था की ओर से स्वागत किया गया।
जानकारी देते हुए श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के ट्रस्टी डॉक्टर डीएन तुलस्यान एवं सुनील तुलस्यान ने बताया कि कार्यक्रम में लायंस क्लब झुंझुनूं के कोषाध्यक्ष किशन लाल जांगिड़, स्पेशल कैबिनेट सेक्रेटरी एमजेएफ लायन नरेंद्र व्यास, एमजेएफ लायन रघुनाथ पोद्दार, भागीरथ प्रसाद जांगिड़, शकुंतला पुरोहित, विनीता शर्मा, डॉक्टर एनएस नरूका, डॉक्टर उम्मेद सिंह शेखावत, रामप्रताप कुमावत, शिवकुमार जांगिड़, मुबारक अली पठान एवं डॉक्टर धर्मपाल कुमावत सहित अन्य जन बड़ी संख्या में उपस्थित थे जिन्होंने सेवा कार्य में सहयोग किया।