सीकर जिला मुख्यालय पर इकरा फाउंडेशन द्वारा भामाशाह सम्मान कार्यक्रम का आयोजित किया गया
सीकर : सीकर जिला मुख्यालय पर इकरा फाउंडेशन द्वारा आयोजित भामाशाह सम्मान कार्यक्रम में राजस्थान मदरसा बोर्ड चेयरमैन एम डी चोपदार जी ने शिरकत की। कार्यक्रम में इकरा फाउंडेशन के तत्वावधान में बने गर्ल्स हॉस्टल के निर्माण कार्य में सहयोग देने वाले सभी दानदाताओं का मोमेंटो देकर एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर राजस्थान मदरसा बोर्ड चेयरमैन एम डी चोपदार का भी मोमेंटो देकर एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एम डी चोपदार ने कहा की समाज के उत्थान हेतु तालीमी बेदारी और सियासत में हिस्सेदारी जरुरी है। उन्होंने तमाम इकरा टीम का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि इकरा टीम ने समाज में शिक्षा के प्रचार-प्रसार हेतु जो बीड़ा उठाया है उसकी जितनी तारीफ की जाये कम है, आज इकरा हॉस्टल में रहकर समाज की 30 कौमों की बच्चियां आईएएस, आईपीएस, नीट, जेईई जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी बेहद सुरक्षित एवं गुणवत्ता पूर्ण माहौल में कर रही है। आगे चलकर यही बेटियां समाज का नाम भी रौशन करेगी और समाज में तालीमी बेदारी को आगे बढ़ायेगी। उन्होंने इकरा टीम से गुजारिश करते हुए कहा कि टीम का अगला मिशन झुंझुनूं होना चाहिए। मैं और मेरा परिवार इकरा टीम के साथ हमेशा रहे है और आगे भी रहेंगे।
इस अवसर पर इकरा फाउंडेशन के चेयरमैन शमशाद खान जाबासर ने आये हुए तमाम अथितियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में करीब 200 भामाशाओं का सम्मान किया गया। इस दौरान शेखावाटी क्षेत्र व राजस्थान के मुस्लिम समाज के भामाशाह, शिक्षाविद, अधिकारीगण, समाजसेवी एवं गणमान्यजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रखर वक्ता एवं मोटिवेशनल स्पीकर दौलत खान ने किया।