श्री बुधगिरि मढ़ी द्वारा संचालित श्री बुधगिरि कुम्भ शिविर का जूना अखाड़ा के संतो की उपस्थिति में हुआ उद्घाटन
जूना अखाड़ा के सभापति श्रीमहन्त प्रेमगिरि सेकेटरी महेशपुरी सहित अनेक संत रहे मौजूद, 51 फिट धर्मध्वजा स्थापना के साथ प्रतिदिन गोपुजन व पूर्ण गोवर्ती शिविर रहेगा
फतेहपुर : सदी का सबसे बड़ा 144 साल बाद आने वाला महाकुम्भ जिसमे लाखों संतो ने अपने शिविर तम्बू कैम्प अखाड़े लगाए है उसी परम्परा में शेखावाटी के सैकड़ों वर्ष प्राचीन फतेहपुर की श्री बुधगिरि मढ़ी द्वारा श्री बुधगिरि कुम्भ शिविर मंडलेश्वर नगर में लगाया गया है जिसका आज जूना अखाड़े के संतों की उपस्थिति में विधिवत गौ पूजन देवता पूजन रुद्रा अभिषेक धुना चेतन के साथ प्रारम्भ किया गया जिसमें 51 फिट की धर्म ध्वजा की भी स्थापना की गई।
ज्ञात रहे श्री बुधगिरि मढ़ी पीठाधीश्वर दिनेशगिरि महाराज के सानिध्य में सम्पूर्ण मेले में चलने वाले श्री बुधगिरि कुम्भ शिविर में शेखावाटी सहित अन्य स्थानों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आवास भोजन आदि की निशुल्क व्यवस्था की गई है इस शिविर की विशेष बात यह है की यहां प्रतिदिन गौ पूजन के साथ पूर्ण गोवर्ति शिविर रहेगा।
इस अवसर पर जूना अखाड़े के संतो ने राजस्थान में दिनेशगिरि द्वारा की जा रही गोसेवा की प्रशंसा के साथ ही आग्रह किया की अब आप जूना अखाड़ा में पद ग्रहण करके सनातन साधु समाज की सेवा भी स्वीकार करे इस अवसर पर सभापति प्रेमगिरि महन्त सिद्धेश्वर जति सेकेट्री रामेश्वर गिरि सचिव महेशपूरी थानापति हीरापुरी महामंडलेश्वर संगमगिरि धनंजय गिरि रामभारती भूवनेश्वर पूरी कर्मागिरि आदि संतो का दिनेशगिरि द्वारा दुपट्टा व माला से स्वागत किया गया जूना अखाड़े की तरफ से सभी संतो ने अंत में दिनेशगिरि का भगवा शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया।