जनमानस शेखावाटी संवाददाता : कैलाश चन्द्र जांगिड़
झुंझुनूं : इनकम टैक्स कमिश्नर नरेश कुमार बालोदिया एवं उनकी धर्मपत्नी निशि बालोदिया के झुंझुनूं प्रवास के दौरान चुना चौक रानी सती रोड पर आशीर्वाद पैलेस स्थित तुलस्यान निवास पर आगमन हुआ जहां उनका श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था की ओर से उनको दुपट्टा एवं साॅफा ओढाकर माल्यार्पण के साथ श्री राम मंदिर अयोध्या का प्रतीक चिन्ह भेटंकर स्वागत अभिनंदन किया गया। विदित है कि कमिश्नर नरेश कुमार बालोदिया की धर्मपत्नी निशि बालोदिया झुंझुनूं के ही बलदेव प्रसाद तुलस्यान परिवार की बेटी है।
कमिश्नर नरेश कुमार बालोदिया गत 31 दिसंबर को सेवानिवृत्ति के पश्चात झुंझुनूं एक दिवसीय धार्मिक यात्रा पर शनिवार को आए थे। इस अवसर पर एवं तुलस्यान परिवार के केशर देव तुलस्यान, डॉक्टर डीएन तुलस्यान, स्नेहलता तुलस्यान, सीए प्रशांत तुलस्यान, नेहा तुलस्यान, प्रिषा तुलस्यान, श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के श्रवण केजडीवाल, परमेश्वर हलवाई, सीए पवन केड़िया, हरीश तुलस्यान, सुनील तुलस्यान, झुंझुनूं आईटीओ अजय ख्यालिया, इंस्पेक्टर अरविंद भास्कर एवं सीए मनीष अग्रवाल सहित अन्यजन उपस्थित थे।