[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

व्यापारी को धमकी-‘शाम को दुकान पर धमाका होगा’:चिड़ावा में ऑप्टिकल्स मालिक को आए धमकी भरे कॉल, झूठे मामले में फंसाने के लिए कहा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

व्यापारी को धमकी-‘शाम को दुकान पर धमाका होगा’:चिड़ावा में ऑप्टिकल्स मालिक को आए धमकी भरे कॉल, झूठे मामले में फंसाने के लिए कहा

व्यापारी को धमकी-'शाम को दुकान पर धमाका होगा':चिड़ावा में ऑप्टिकल्स मालिक को आए धमकी भरे कॉल, झूठे मामले में फंसाने के लिए कहा

चिड़ावा : चिड़ावा में एक व्यापारी को फोन पर धमकी देने का मामला सामने आया है। गोशाला रोड पर स्थित समीर ऑप्टिकल्स के मालिक समीर शेखावत ने मामले को लेकर चिड़ावा थाने में रिपोर्ट दी है।

थानाधिकारी विनोद कुमार सामरिया ने बताया-पीड़ित ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि शुक्रवार दोपहर को उनके पास अनजान नंबर से फोन आया। सामने वाले ने धमकी देते हुए कहा-‘जो भी काम कर रहा है वो बंद कर दे। नहीं तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना। शाम तक दुकान पर धमाका होगा।’ इसके साथ ही एक अन्य नंबर से फोन आया। जिसमें एक महिला ने उन्हें झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी गई है।

समीर ने अपनी रिपोर्ट में बताया-इससे पहले गुरूवार रात को जब वे अपने घर जा रहे थे, तब एक गाड़ी ने मंड्रेला रोड़ पर तेजी से उनका पीछा किया और उनकी मोटर साइकिल को टक्कर मारने की कोशिश की। रात को हुई इस घटना को उन्होंने हल्के में ले लिया था और किसी से इसकी चर्चा नहीं की। इसके बाद आज दिन में दोनों कॉल आने के बाद उन्होंने अपने परिचितों को मामले की जानकारी दी, जिसके बाद शाम को पुलिस में रिपोर्ट दी गई। थानाधिकारी विनोद कुमार सामरिया ने बताया कि परिवाद दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।

Related Articles