जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविंद्र पारीक
नवलगढ़ : छात्र संगठन एसएफआई नवलगढ़ का 17वां तहसील सम्मेलन भगतसिंह पार्क में सम्पन्न हुआ। सम्मेलन की शुरुआत जिला अध्यक्ष अनिश धायल ने झंडा रोहन से की। एस एफ आई के पुर्व नेता प्रवेश झाझड़िया ने उद्घाटन उद्बोधन देते हुए छात्र संगठन को मजबूत बनाने के साथ दिन प्रतिदिन घटती शिक्षा व्यवस्था को समझाया। जिला अध्यक्ष अनीश धायल ने सदस्यता को बढ़ाने की बात की और गांव- गाँव में सदस्यता करने को कहा। राज्य कमेटी सदस्य चूंकि नायक ने महिलाओं की सुरक्षा व आत्मनिर्भरता की बात रखी। जिला महासचिव आशीष पचार ने विचारधारा से अवगत करवाते हुए संगठन के संघर्षों का व्याख्यान किया। जिला अध्यक्ष अनीश धायल संगठन पर विस्तारीत चर्चा करते हुए कहा कि एक-एक विद्यार्थी तक स्वाधीनता, जनवाद,समाजवाद, के झंडे को पहुंचने की बात कही। उनके साथ ही किसान नेट धनाराम सैनी डी वाई फाई के महिपाल पूनिया शेखावाटी विश्वविद्यालय के छात्र संघ सचिव रिहान अली ने भी संबोधित किया। छात्रा संयोजक प्रिया चौधरी ने नयी कमेटी का प्रस्ताव रखा और 21 सदस्यीय नव कमेटी गठित की। जिसमें कर्मवीर गुर्जर को अध्यक्ष व अरुण मिश्रा को महासचिव चुना गया। रहिश सेवदा, सुनिता कुमारी, शक्ति यादव को उपाध्यक्ष व अमित सैनी, राधिका शर्मा, टीना सेन को संयुक्त सचिव चुना, सिद्धार्थ सेवदा को सोशल मीडिया प्रभारी तथा गौरव वर्मा को स्थायी सदस्य बनाया। अजय खिंवासर, नरेश बलारा, रश्मि सैनी, राहुल किलानिया, मोहित रणवा, रोशनी वर्मा, सोनु भुकर, दिशांक को सदस्य बनाया गया। इस दौरान सैकड़ों विद्यार्थी मौजूद रहें।