जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविंद्र पारीक
डूण्डलोद : डूण्डलोद पब्लिक स्कूल के छात्र मानव सिंह ने इतिहास रचते हुए ‘इण्डियन एसोसिएशन ऑफ फिजिक्स टीचर्स’ संस्था द्वारा राज्य स्तर पर आयोजित परीक्षा एनएसईजेएस के लिए राष्ट्रीय स्तर पर अर्हता अर्जित की। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य जी प्रकाश ने छात्र को बधाई देते हुए कहा कि यह परिणाम छात्र व उसके अभिभावक तथा अध्यापकों के सतत् प्रयासों से ही सम्भव हुआ है।
विद्यालय सचिव बीएल रणवॉ ने प्रंशसा करते हुए कहा कि विद्यालय के अनुभवी अध्यापकों के मार्गदर्शन, विद्यालय का अनुशासन तथा अत्याधुनिक सुविधाओं के कारण ही इस प्रकार के परिणाम अपेक्षित है। इस अवसर पर विद्यालय संचालन समिति के सदस्य राहुल रणवॉ, उपप्रधानाचार्य डी. लाल, एस.आई.पी. प्रभारी राहुल मिश्रा तथा समस्त डीपीएस परिवार उपस्थित था।