डोटासरा ने कहा- सड़कों की क्या दुर्दशा हो रही:सरकार और विभाग सो रहे, 15 दिन में तीसरी बार टूटा डैम
डोटासरा ने कहा- सड़कों की क्या दुर्दशा हो रही:सरकार और विभाग सो रहे, 15 दिन में तीसरी बार टूटा डैम
सीकर : सीकर में सालासर रोड पर बना गंदे पानी का डैम लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। डैम की दीवार बार-बार टूट जाती है जिससे गंदा पानी सड़क पर आ जाता है। इस कारण यहां से गुजरने वाले राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है और दुर्गंध भी फैल जाती है। गुरुवार को डैम फिर से टूट गया, जिससे सड़क पर पानी भर गया। पिछले 15 दिनों में तीसरी बार डैम टूट चुका है। डैम टूटने को लेकर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने (X) प्लेटफार्म पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा…सड़कों की क्या दुर्दशा हो रही है!
पिछले कई महीनों से सीकर नानी सर्किल से बढाढर NH हाइवे पर कई किलोमीटर तक पानी भरा है, लेकिन सरकार में कोई सुध लेने वाला नहीं है। हाइवे के दोनों ओर सड़क पर जमे पानी से दुर्घटना की संभावना बनी हुई है लेकिन प्रशासन, पीडब्ल्यूडी, वन विभाग सब सो रहे हैं और जनता भुगत रही है। सरकार को अतिशीघ्र इसका संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई करनी चाहिए।
बार-बार क्यों टूट रहा डैम?
शहर के सीवरेज का गंदा पानी इकट्ठा करने के लिए नानी के पास सुंदरनगर में दो कच्चे डैम बने हुए हैं जो पानी से भरे हुए हैं। इनका पानी नानी बीड़ के डैम में छोड़ा जाता है। शहरी ड्रेनेज सिस्टम बिगड़ने से बीड़ में पानी जमा होता है। यहां ज्यादा पानी आते ही कार्मिक कच्चे बांध के लिए पानी छोड़ते हैं जो दबाव नहीं झेल पाता। इससे डैम की दीवार बार-बार टूट रही है। अधिकारी इसके स्थाई समाधान का काम नहीं कर रहे। पक्का बांध बनाने से ही समाधान हो सकता है।