जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : राज्य स्तरीय रोजगार उत्सव का आयोजन 12 जनवरी को मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ सांइटिफिक रिसर्च जयपुर में आयोजित किया जाएगा। जिला कलक्टर रामावतार मीणा ने बताया कि इसी क्रम में जिला स्तरीय समारोह का आयोजन सूचना केन्द्र सभागार में होगा। समारोह के दौरान वित विभाग, पुलिस, शिक्षा एवं चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग के नवनियुक्त कर्मयोगियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।