जनवरी माह में दो जगह होगी रात्रि चौपाल
जनवरी माह में दो जगह होगी रात्रि चौपाल
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : जिला कलक्टर रामावतार मीणा जनवरी माह में दो जगहों पर रात्रि चौपाल कर ग्रामीणों की समस्याओं का समाधा करेंगे। रात्रि चौपाल 17 जनवरी को नवलगढ़ पंचायत समिति के माण्डासी में तथा 30 जनवरी को मंडावा पंचायत समिति की महरादासी ग्राम पंचायत में आयोजित होगी।