[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चिड़ावा में नलों से आ रहा गंदा पानी:वार्ड 20 और 26 के लोग हो रहे परेशान, आंदोलन की दी चेतावनी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चिड़ावा में नलों से आ रहा गंदा पानी:वार्ड 20 और 26 के लोग हो रहे परेशान, आंदोलन की दी चेतावनी

चिड़ावा में नलों से आ रहा गंदा पानी:वार्ड 20 और 26 के लोग हो रहे परेशान, आंदोलन की दी चेतावनी

चिड़ावा : चिड़ावा नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 20 और 26 के निवासी पिछले डेढ़ महीने से जलदाय विभाग और नगरपालिका के जिम्मेदारों की लापरवाही और अनदेखी के चलते भारी परेशान हैं। दोनों वार्डों में डेढ़ महीने से घर के नलों में सीवरेज के गन्दे, बदबूदार और दूषित झागवाले पानी की आपूर्ति हो रही है।

लीकेज है जलदाय विभाग की सप्लाई लाइन

इलाके के लोगों का कहना है कि जलदाय विभाग की सप्लाई लाइन कहीं से लीकेज है, और सीवरेज की लाइन भी लीकेज है। यही वजह है कि जलदाय विभाग द्वारा सप्लाई किया जा रहा पानी सीवरेज के गन्दे पानी के साथ घरों के नलों में आ रहा है।

वार्ड के लोगों ने बताया, अधिकारी नहीं कर रहे सुनवाई

वार्ड नंबर 26 के नरेश शर्मा, निशा शर्मा तथा वार्ड नंबर 20 के रामचन्द्र सैनी, मुन्नी देवी मंड्रेलिया ने बताया-जलदाय विभाग और नगरपालिका के अधिकारियों ने समस्या का समाधान करने की बजाय यहां के लोगों को उनके हाल पर छोड़ दिया है। लोगों ने बताया कि पिछले डेढ़ महीने से वे अधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही।

समस्या प्रभावित क्षेत्र में हैं कई महत्वपूर्ण सरकारी विभागों के कार्यालय

वहीं समस्या से प्रभावित क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण सरकारी विभागों के कार्यालय हैं। इसके बावजूद त्रस्त जनता को राहत नहीं मिल पा रही। चिड़ावा के एसडीएम ऑफिस, तहसील कार्यालय, एडीजे और एमजेएम कोर्ट, रजिस्ट्रार ऑफिस, जिला सैनिक कल्याण कार्यालय यहीं पर हैं। जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में बाकायदा मोटर चला कर जलदाय विभाग और नगरपालिका की कार्यशैली के प्रति अधिकारियों ने नाराज़गी ज़ाहिर की।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल सुरेश कुमार जांगिड़ ने बताया-1 माह से भी अधिक समय से कार्यालय की टंकियों में ये पानी नहीं चढ़ाया जा रहा है। लिहाजा ऑफिस में कार्यरत और यहां आने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

लोगों ने दी आंदोलन की चेतावनी

दूषित जल की आपूर्ति की समस्या से त्रस्त वार्ड के लोगों ने बताया-यहां से कुछ ही फर्लांग की दूरी पर एसडीएम ऑफिस है, जो कि पूरे उपखण्ड के प्रशासनिक प्रमुख हैं। जब वे कार्यालय के आस-पास की जन समस्याओं का समाधान नहीं करवा सकते, तो समूचे उपखण्ड का क्या हाल होगा यह सहज ही समझा जा सकता है। परेशान लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर अगले 24 घंटों में दूषित जलापूर्ति से निजात नहीं दिलाई गई तो उन्हें मजबूरन आन्दोलन की राह पकड़नी होगी, जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

इधर पेयजल समस्या के समाधान को लेकर जलदाय विभाग के जेईएन आदित्य के निर्देशन में कर्मचारी लाइन दुरुस्त करने में जुट गए हैं। लीकेज को ठीक कर जल्द ही समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।

Related Articles