गौशाला में गौमाता की सेवा कर मनाया जन्मदिन
गौशाला में गौमाता की सेवा कर मनाया जन्मदिन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विकास कुमावत
चिराना : कस्बे के निकट तीर्थराज लोहार्गल धाम के निवासी समाजसेवी प्रमोद स्वामी ने सोमवार के दिन अपना जन्मदिन अपने साथियों के साथ गोल्याणा स्थित भृगु ऋषि गौशाला में गौमाता कि सेवा करके मनाया। स्वामी ने गौशाला में गोमाता के लिए हरे चारे, गुड़ व सर्दी से बचाने के लिए कम्बल गौमाता को ओढ़ाई। गौरतलब है कि प्रमोद स्वामी प्रत्येक जन्मदिन पर गौमाता कि सेवाएं करते आ रहे हैं। प्रमोद स्वामी ने बताया कि इस पुनीत कार्य कि प्रेरणा स्वर्गीय पिता विश्वनाथ स्वामी एवं बड़े भाई पवन स्वामी से मिली है। गोसेवा के लिए गौशाला महंत योगीराज महाराज ने प्रमोद स्वामी को आशिर्वाद दिया। क्षैत्र वासियों ने भी उनको जन्मदिन कि शुभकामनाएं दी।इस दौरान अजय स्वामी, लक्की स्वामी, मोंटी स्वामी, करण स्वामी, संजय कुमार, शेर सिंह, रामचंद्र, जोगेंद्र सिंह, योगेन्द्र सिंह, राकेश शर्मा, रवि स्वामी, दुर्गेश वैष्णव, राहुल स्वामी, कपिल शर्मा, सुमित शर्मा आदि उपस्थित रहे।