[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

अजमेर की ख्वाजा गरीब नवाज दरगाह के 813वें उर्स पर विभिन्न हस्तियो की ओर से गरीब नवाज दरगाह में पेश हुई चादर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
अजमेरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

अजमेर की ख्वाजा गरीब नवाज दरगाह के 813वें उर्स पर विभिन्न हस्तियो की ओर से गरीब नवाज दरगाह में पेश हुई चादर

अजमेर की ख्वाजा गरीब नवाज दरगाह के 813वें उर्स पर विभिन्न हस्तियो की ओर से गरीब नवाज दरगाह में पेश हुई चादर

सीएम भजन लाल शर्मा ने चादर सौंपी : राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ख्वाजा साहब के उर्स पर पेश किए जाने के लिए सोमवार को जयपुर में चादर सौंपी। यह चादर मंगलवार को पेश होगी। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हमीद मेवाती की अगुवाई में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल को सीएम ने यह चादर सौंपी। मुख्यमंत्री के वकील खादिम सैयद अफशान चिश्ती दोपहर 3:30 बजे यह चादर पेश कराएंगे। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की ओर से भी मंगलवार दोपहर 3:30 बजे दरगाह में चादर पेश की जाएगी।

ख्वाजा के दर पर पीएम मोदी की चादर, अजमेर दरगाह में आज केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू पेश की 

विश्व प्रसिद्ध सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 813वें उर्स के अवसर पर शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से चादर पेश की गई. केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलात मंत्री किरेन रिजिजू ने पीएम मोदी की ओर से भेजी गई चादर अजमेर दरगाह पर पेश की और देश में अमन, भाईचारे और समृद्धि के लिए दुआ की. चादर पेश करने के बाद रिजिजू ने महफिल खाने में प्रधानमंत्री मोदी का संदेश भी पढ़कर सुनाया. इस मौके पर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी, राजस्थान कैबिनेट मंत्री सुरेश सिंह रावत और भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी सहित कई भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

पीएम मोदी का संदेश : महफिल खाने में पीएम नरेंद्र मोदी का संदेश पढ़कर सुनाया गया. पीएम मोदी ने अपने संदेश में लिखा, “गरीब नवाज के 813वें उर्स के अवसर पर दुनिया भर में उनके अनुयायियों और अजमेर शरीफ में आए सभी श्रद्धालुओं को हार्दिक शुभकामनाएं. हमारे संतों, पीरों, फकीरों और महापुरुषों ने अपने कल्याणकारी विचारों से जन-जन के जीवन को आलोकित किया है. ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के लोक कल्याण और मानवता से जुड़े संदेशों ने लोगों पर गहरी छाप छोड़ी है और विश्वभर में उनकी आस्था है. उनका जीवन समाज में प्रेम और सौहार्द को बढ़ाने के लिए समर्पित था. उनका यह संदेश हमें निरंतर प्रेरित करता रहेगा.”

ख्वाजा की दरगाह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पेश की चादर, गरीब नवाज को लेकर कही ये बड़ी बात

विश्व विख्यात सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती का 813वां उर्स परवान पर चढ़ने लगा है. देश के कई बड़े सियासतदानों की ओर से दरगाह में चादर पेश करने का दौर जारी है. इसी क्रम में रविवार को दरगाह में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की ओर से चादर पेश की गई. वहीं, अजमेर ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष मुनव्वर खान रविवार को चादर लेकर दरगाह पहुंचे. ख्वाजा की मजार पर चादर पेश करने के बाद उन्होंने मुल्क में अमन चैन और भाईचारे की दुआ मांगी. इसके बाद उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की ओर से भेजे गए संदेश को पढ़कर सुनाया।

दरगाह कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष मुनव्वर खान ने बताया कि देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली में अपने आवास पर उन्हें ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह के लिए चादर सौंपी थी. साथ ही ख्वाजा गरीब नवाज के देश-दुनिया में चाहने वालों के लिए उन्होंने अपना संदेश भी भेजा. उन्होंने बताया कि रविवार को जयपुर से वो चादर लेकर अजमेर दरगाह पहुंचे, जहां रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की ओर से ख्वाजा गरीब नवाज की मजार पर मखमली चादर और अकीदत के फूल पेश किए।

रक्षा मंत्री का संदेश : केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने संदेश में लिखा कि महान सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 813वें उर्स का आयोजन चल रहा है. इसमें देश-दुनिया से श्रद्धालु शामिल होने के लिए अजमेर शरीफ आ रहे हैं. ख्वाजा ने दुनिया को आपसी भेदभाव भुलाकर सौहार्दपूर्ण जीवन जीने का संदेश दिया है।

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे की चादर आज होगी पेश, इमरान प्रतापगढ़ी, डोटासरा और जूली आएंगे

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की ओर से गरीब नवाज की दरगाह में मंगलवार को दोपहर साढ़े तीन बजे चादर पेश की जाएगी। प्रवक्ता अंकुर त्यागी ने बताया कि अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा आैर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली सहित वरिष्ठ कांग्रेस नेता कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे की चादर लेकर अजमेर आएंगे। दोपहर तीन बजे कांग्रेसी सर्किट हाउस में एकत्रित होंगे, वहां से दरगाह पहुंचेंगे।

उमर की चादर पेश : जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला एवं नेशनल कॉन्फ्रेंस के सदर डॉ. फारूक अब्दुल्ला की ओर से दरगाह में चादर पेशकर देश में खुशहाली की दुआ की गई। नेशनल कॉन्फ्रेंस जम्मू के सदर शौकत अहमद मीर एवं डॉ. उमर फारूकी की अगुवाई में प्रतिनिधि चादर लेकर अजमेर पहुंचे। खादिम सैयद फकरे मोइन चिश्ती एवं सैयद दानिश मोइन ने जियारत कराई। बुलंद दरवाजे पर सीएम उमर अब्दुल्ला व डॉ. फारूक अब्दुल्ला का संदेश पढ़कर सुनाया गया। संदेश में देशवासियों को ख्वाजा साहब के उर्स की मुबारकबाद देते हुए कहा कि हमारे देश एवं प्रदेश में अमन चैन खुशहाली भाईचारा बना रहे। सूफी वाद के माध्यम से लोगों में आपस में प्यार मोहब्बत बढ़े। हम सबको उनके बताए मार्ग चलने की जरूरत है। बुलंद दरवाजे से उमर अब्दुल्ला का संदेश सुनाया।

पूर्व सीएम वसुंधरा ने अजमेर दरगाह पर भेजी चादर, पत्र में ल‍िखा संदेश पढ़ा

वसुंधरा राजे की ओर से भेजी चादर को ख्वाजा साहब की दरगाह पर पेश की गई. पूर्व मुख्यमंत्री की चादर लेकर अल्पसंख्‍यक मोर्चा के  पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मजीद मलिक कमांड और मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष मुंसिफ अली खान दरगाह शरीफ पहुंचे. चादर को उनके पारंपरिक वकील ख़ादिम सैयद अफ़शान चिश्ती ने पेश करवायी.  उनकी लंबी उम्र और कामयाबी की दुआ मांगी।

राजे का पढ़ा गया संदेश बुलंद दरवाजे पर राज्य का संदेश पढ़ा गया। राजे ने अपने संदेश में लिखा- ‘मुझे बेहद खुशी है कि इस साल महान सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती रहमतुल्लाह आलेह का 812वां उर्स है। मैं इस मुबारक मौके पर दुनिया भर में मौजूद व दरगाह पर आए ख्वाजा साहब के तमाम मुरिदीन और जायरीनों को तहेदिल से मुबारकबाद पेश करती हूँ।

ख्वाजा साहेब की दरगाह भारत की गंगा-जमुनी तहजीब की एक नायाब मिसाल है। ये हम सब के लिए फक्र कि बात है कि विश्व के ऐसे महान सूफी संत ख्वाजा साहेब सुल्तान-ए-हिंद की दरगाह हमारे सूबे राजस्थान में है।

ख्वाजा साहेब का जीवन हम सबके लिए एक नजीर है। आपने सारी जिंदगी मानव सेवा, खुदा की इबादत और बेसहारो को सहारा देने में गुजारी। यही वजह है की आज आपकी दरगाह पर हर मजहब के लोग सर झुकाकर अपनी खिराज-ए-अकीदत का नजराना पेश करते हैं और अपनी मुरादें माँगते है। जिन्हें आप पूरा करते है।

हमें इस मुबारक मौके पर अपने सूबे राजस्थान और मुल्क की खुशहाली एवं तरक्की की दुआ करती हूँ। मुझे पूरा यकीन है कि ख्वाजा साहब का करम हम सब पर हमेशा बना रहेगा।’

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट की ओर से गरीब नवाज दरगाह में पेश हुई चादर

ख्वाजा गरीब नवाज के 813वें उर्स के मौके पर रविवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट की ओर से दरगाह में चादर पेश की गई. पायलट की ओर से चादर लेकर कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष आबिद कागजी अजमेर पंहुचे. जहां कागजी समेत स्थानीय कांग्रेसी नेताओं ने ख्वाजा गरीब नवाज की मजार पर मखमली चादर पेश कर मुल्क में अमन चैन, भाईचारा, खुशहाली के साथ देश और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने की दुआ की।

कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष आबिद कागजी ने बताया कि कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स के मौके पर हर वर्ष चादर भेजते हैं. इस बार भी पायलट ने ख्वाजा गरीब नवाज के लिए चादर भेजी है. इसको लेकर मैं अजमेर आया हूं. कांग्रेस के स्थानीय पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने सचिन पायलट की ओर से दरगाह में मखमली चादर पेश की. इसके साथ देश में अमन चैन, भाईचारा, खुशहाली की दुआ मांगी गई. साथ ही देश और प्रदेश में फिर से कांग्रेस की सरकार बनने की दुआ की गई।

सचिन पायलट ने यह दिया संदेश: पायलट के इस मौके पर दिए गए संदेश के अनुसार उन्होंने 813वें उर्स के मौके पर जायरीन को मुबारकबाद दी. साथ ही कहा कि यह दरगाह वतन की गंगा जमुनी संस्कृति का प्रतीक है. हजरत ख्वाजा साहब का मुबारक पैगाम प्रेम, सेवा और आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने का रहा है. हम सब मिलकर ख्वाजा साहब की बारगाह में हाथ उठाकर दुआ करें कि मुल्क के अंदर अमन, शांति और खुशहाली हमेशा बरकरार रहे. अमन के दुश्मनों की तमाम साजिशें नाकाम हों.

ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स में इंद्रेश कुमार व केंद्रीय मंत्री पासवान की ओर से चढ़ाई गई चादर

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संरक्षक इंद्रेश कुमार और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की ओर से दरगाह में चादर पेश की गई. इसके अलावा फिल्म उद्योग से जुड़े एक कलाकार की ओर से भी दरगाह में चादर चढ़ाई गई।

इंद्रेश कुमार की ओर से चादर पेश: गुरुवार को मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संरक्षक इंद्रेश कुमार की ओर से दरगाह में चादर पेश की गई. मंच के प्रतिनिधियों ने दरगाह में हर साल की तरह इस बार भी इंद्रेश कुमार की ओर से चादर और अकीदत के फूल पेश कर देश में अमन, भाईचारा और खुशहाली की दुआ की गई.

केंद्रीय मंत्री पासवान की ओर से पेश हुई चादर: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की ओर से गुरुवार को दरगाह में चादर पेश की गई. जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद साबिर खान और उनके साथ आए कार्यकर्ताओं ने दरगाह में चादर पेश कर देश में भाईचारे खुशहाली और अमन चैन की दुआ की. बुलंद दरवाजे पर पासवान का संदेश पढ़कर भी सुनाया गया. उन्होंने अपने संदेश में कहा कि देश में अहिंसा और प्रेम की स्थापना करने की संतों की परंपरा रही है. इनमें ख्वाजा गरीब नवाज भी हैं. इसकी खूबसूरती सांप्रदायिक सद्भाव और मान्यताओं से है. ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह से मोहब्बत और भाईचारे का संदेश देश और दुनिया में जाता रहा है।

26 साल से निभा रहे परम्परा : जनशक्ति पार्टी के महासचिव मोहम्मद साबिर ने बातचीत में कहा कि 26 वर्षों से दरगाह में पासवान परिवार की ओर से दरगाह में चादर पेश होती रही है. इससे पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की ओर से दरगाह में उर्स के मौके पर चादर आती रही थी. उस परंपरा को उनके पुत्र चिराग पासवान भी निभा रहे हैं. खान ने बताया की दरगाह में खादिम सैयद जहूर चिश्ती ने जियारत करवाकर पासवान की ओर से भेजी गई चादर ख्वाजा गरीब नवाज की मजार पर पेश कर मुल्क में अमन चैन भाईचारा और खुशहाली की दुआएं की है।

बॉलीवुड सितारों ने भी पेश की चादर: भारतीय फिल्म उद्योग से जुड़े कलाकारों की ओर से भी दरगाह में वर्षों से चादर पेश होती आ रही है. गुरुवार को बॉलीवुड कलाकार समीर पसरीचा और शर्लिन मल्होत्रा चादर सिर पर रखकर निजाम गेट होते हुए बुलंद दरवाजा से होते हुए दरगाह में जन्नती दरवाजे से होकर आस्ताने पहुंचे. यहां ख्वाजा गरीब नवाज की मजार पर मखमली चादर और अकीदत के फूल पेश किए गए. दरगाह में बॉलीवुड दुआगो सैयद कुतुबुद्दीन सकी ने दोनों बॉलीवुड कलाकारों को जियारत कार्रवाई।

Related Articles