नियम विरूद्ध अपने पद का दुरूपयोग करने पर एसके कॉलेज के प्राचार्य डॉ. किशन सिंह निलंबित
श्री कल्याण कन्या महाविद्यालय में प्रोफेशर डॉ. हरीश कुमार कार्यवाहक प्राचार्य
सीकर : उच्च शिक्षा विभाग ग्रुप-3 ने श्री कल्याण राजकीय कन्या महाविद्यालय, सीकर के प्राचार्य डॉ. किशन सिंह शेखावत को निलंबित कर दिया गया है। अभी प्रोफेशर डॉ. हरीश कुमार को प्राचार्य पद का कार्यभार प्रदान किया गया है। पत्र में आरोप है कि प्राचार्य रहते समय डॉ. किशन सिंह शेखावत की ओर से महाविद्यालय में दहशत एवं आतंक का वातावरण बनाते हुए नियम विरूद्ध समान्तर व्यवस्था की स्थापना की। उच्च शिक्षा के निलंबन करने के आदेश में लिखा है कि डॉ. किशनसिंह ने संकाय सदस्यों के साथ नियम विरूद्ध अपने पद का दुरूपयोग करते हुए अनुसूचित जाति के संकाय सदस्यों को लेकर अवांछित टिप्पणी, अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने, महाविद्यालय के सौहार्द एवं शैक्षणिक वातावरण को बिगाड़ा है। सूत्रों ने बताया कि डॉ. किशनसिंह ने कमिश्नर के लिखित आदेश की भी अवहेलना की थी।
बिना कारण महिनों तक कार्मिकों का वेतन नहीं बनना, मानसिक एवं आर्थिक रूप से परेशान करना तथा पीएचडी उपाधि का इन्द्राज नहीं करना या देर से करना, अनावश्यक मेडिकल बोर्ड का गठन कर गम्भीर बीमारी से ग्रसित संकाय सदस्य को प्रताड़ित कर दूरस्थ नियम विरूद्ध अन्य महाविद्यालय में लगा दिया। वहीं अवकाश के उपरांत विलम्ब से कार्यग्रहण करवाना, उच्च अधिकारियों को भ्रामक सूचना देकर पत्राचार करना, आयुक्तालय के आदेशों की अवहेलना करना, नियम विरूद्ध विद्या संबल योजना से अतिथि शिक्षक रखकर सरकार को वित्तीय हानि पहुंचाना, छात्राओं की से की गयी शिकायतों का समय पर समाधान नहीं करना आदि गंभीर आरोपों की जांच समिति द्वारा पुष्टि की गई। विषय की गंभीरता के अनुरूप डॉ. किशन शेखावत के विरूद्ध विभागीय जांच बिठाई गई है। राज्य सरकार ने प्राचार्य डॉ. किशन सिंह शेखावत को तुरन्त प्रभाव से निलम्बित कर दिया था।