[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जयपुर अग्निकांड में लोगों की बचाई थी जान:शेरा गढ़वाल बोले- हादसे के वक्त फोटो नहीं ले, घायलों की मदद करें, जाट बोर्डिंग में किया सम्मान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

जयपुर अग्निकांड में लोगों की बचाई थी जान:शेरा गढ़वाल बोले- हादसे के वक्त फोटो नहीं ले, घायलों की मदद करें, जाट बोर्डिंग में किया सम्मान

जयपुर अग्निकांड में लोगों की बचाई थी जान:शेरा गढ़वाल बोले- हादसे के वक्त फोटो नहीं ले, घायलों की मदद करें, जाट बोर्डिंग में किया सम्मान

सीकर : जयपुर के भांकरोटा में जयपुर-अजमेर हाईवे पर हुए भीषण अग्निकांड में 22 लोगों की जान बचाने वाले शेरा गढ़वाल आज (सोमवार) को सीकर आए। यहां जाट बोर्डिंग में पदाधिकारियों व जाट समाज के लोगों ने उनका फूल-मालाएं पहनाकर भव्य स्वागत किया। साथ ही गढ़वाल को जाट बोर्डिंग ने सम्मानित किया।

जाट बोर्डिंग में सम्मान करते हुए।
जाट बोर्डिंग में सम्मान करते हुए।

गढवालों की ढाणी (जयपुर) निवासी शेरा गढ़वाल ने बताया- हादसे के वक्त वह अजमेर रोड पर सुबह मॉर्निंग वॉक कर रहे थे। जिस जगह यह घटना हुई वह उस समय घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर थे। जब मौके पर पहुंचा तो वहां का मंजर बहुत भी भयानक था। जलते हुए लोग इधर-उधर भागते हुए नजर आए। एक जलता हुआ युवक भागता हुए मेरी तरफ आया तो पहले उसकी आग बुझाई और फिर कंबल ओढ़ाकर वही बिठा दिया।

सांवली रोड स्थित जाट समाज कार्यालय में किया गया स्वागत।
सांवली रोड स्थित जाट समाज कार्यालय में किया गया स्वागत।

मैं घायलों को अपने वाहनों से लगातार हॉस्पिटल पहुंचा रहा था। इस काम में मेरे भाई और साथियों ने भी बहुत साथ दिया। हमने घटनास्थल से करीब 22 लोगों को अस्तपाल पहुंचाया। गढ़वाल ने कहा- जब भी आपके सामने कोई घटना या हादसा हो जाए तो तुरंत काम छोड़कर घायलों की मदद करनी चाहिए। सही मायनों में यही सबसे बड़ा धर्म और मानवता का काम है। हादसा किसी के साथ भी हो सकता है इसलिए तस्वीरें लेने की बजाय उनकी मदद की जानी चाहिए।

इससे पहले सांवली रोड स्थित जाट समाज कार्यलय में भी शेरा का स्वागत किया गया। इस मौके पर नरेंद्र धायल, सांवरमल मुवाल, एसएफआई प्रदेशाध्यक्ष सुभाष जाखड़, जयपुर जिलाध्यक्ष कपिल राव, बनवारी बाजिया, किशोर मंडोता, सुरेश बगड़िया, विजेंद्र ढाका, ओमप्रकाश डूडी, संदीप नेहरा, राकेश मुवाल, धर्मवीर कुड़ी सहित संस्थान के सैंकड़ो विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Related Articles