कुम्हार कर्मचारी एवं समाज सेवा समिति की बैठक आयोजित
कुम्हार कर्मचारी एवं समाज सेवा समिति की बैठक आयोजित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : कैलाश चन्द्र जांगिड़
झुंझुनूं : रविवार को स्थानीय किसान कॉलोनी स्थित कार्यालय मे कुम्हार कर्मचारी एवं समाज सेवा समिति की बैठक आयोजित की गईं।
बैठक की अध्यछता समिति के अध्यक्ष हरी राम दादरवाल ने की। निर्मल कुमावत घोड़ेला ने जानकारी देते हुए बताया की बैठक के दौरान 29 दिसंबर 2024 को हुए समिति का प्रतिभा सम्मान समारोह समीक्षा की गईं साथ ही समाज मे फैली हुई कुरीतियों एवं बुराइओ को दूर करने पर विचार विमर्स किया गया।
निर्मल कुमावत घोड़ेला ने बताया की कार्यक्रम मे सहयोग करने वाले भामाशाहो एवं अतिथियों के प्रति आभार जताया गया एवं धन्यवाद ज्ञापित किया गया विशेष रूप से सम्मान समारोह के लिए जगह उपलब्ध कराने वाले परसराम कुंडलवाल का बहुत बहुत आभार व्यक्त किया गया। उन्होंने बताया की समारोह के दौरान हुए आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया और यह भी तय किया गया की समारोह मे अनुपस्थित रहने वाले भामाशाहो को सम्मान स्वरुप मोमेंटो और साफा उनके घर पहुंचाने की भी व्यवस्था की जावे। राजेन्द्र सनोदिया ने समिति का रजिस्ट्रेशन कराने एवं विवरनिका छपाने के लिए सुझाव दिया बैठक मे मुख्य रूप से हरीश कुमावत, अशोक वार्ड पार्षद रामकुमार शिशिया, रोहिताश्य नेमिवा,ल परसराम कुमावत, संदीप वर्मा, हीरालाल भोड़ीवाल, नरेंद्र बगोरिया, सीताराम जेजूसर सहित समाज के अनेक लोग उपस्थित थे कार्यक्रम के अंत मे समिति सचिव पंकज किरोड़ीवाल ने आभार एवं धन्यवाद दिया।