आर्मी जवान के घर से जेवरात ले उड़े चोर:बंद घर के ताले तोड़कर की वारदात, सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुटी पुलिस
आर्मी जवान के घर से जेवरात ले उड़े चोर:बंद घर के ताले तोड़कर की वारदात, सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुटी पुलिस

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : चूरू के सदर थाना क्षेत्र के वार्ड 31 में आर्मी जवान के बंद घर के ताले तोड़कर चोरी की वारदात सामने आई है। यहां अज्ञात चोरों ने कमरों अलमारी के ताले तोड़कर ज्वेलरी पर हाथ साफ कर दिया। सूचना के बाद सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जहां पुलिस घटनास्थल का निरीक्षण किया।
आर्मी जवान पवन सिंह पिछले 15 दिनों से अपने परिवार के साथ हिमाचल प्रदेश गया हुआ था। पीछे से घर में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोरी की सूचना के बाद परिजन भी मौके पर पहुंचे।
परिजनों ने बताया कि रात करीब नौ बजे घर संभाला था। तब ताले लगे हुए थे, लेकिन सुबह जब यहां पहुंचे तो घर के मुख्य गेट सहित कमरों के ताले टूटे हुए थे। कमरे में सामान इधर उधर बिखरा पड़ा था। आलमारी व संदूको के ताले तोड़कर अज्ञात चोरों ने सोने चांदी की ज्वेलरी चोरी कर ली। फिलहाल सदर थाना पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।