आधार फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर ऑनलाइन ठगी:3 गिरफ्तार, कोटा में 5 लाख ठगे; लेपटॉप, सिम, एटीएम-क्रेडिट कार्ड समेत दस्तावेज मिले
आधार फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर ऑनलाइन ठगी:3 गिरफ्तार, कोटा में 5 लाख ठगे; लेपटॉप, सिम, एटीएम-क्रेडिट कार्ड समेत दस्तावेज मिले

झुंझुनूं : झुंझुनूं कोतवाली पुलिस ने आधार फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर ऑनलाइन ठगी करने वाले 3 फ्रॉड को पकड़ा है। आरोपियों के कब्जे से 5 लैपटॉप, 26 सिम, 6 एटीएम, 5 क्रेडिट कार्ड, 2 रजिस्टर, 46 आधार ऐनरोलमेंट ऑपरेटर आवेदन फार्म, एक चेक बुक, दस सेविंग अकाउंट कॉम्बो किट और तीन स्टाम्प बरामद किए हैं। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी बैंक में आधार फ्रेंचाइजी के नाम पर ऑनलाइन ठगी करते थे। प्रदेश में कई जगह लाखों रुपए की ठगी कर चुके हैं। शुरुआती पूछताछ में सामने आया के आरोपियों ने कोटा में 5 लाख रूपए की ठगी की है।
ठगी करने के लिए फ्रेंचाइजी के नाम पर वॉट्सऐप पर मैसेज भेजते थे। जैसे ही कोई उनसे संपर्क करता वे लोग उससे रजिस्ट्रेशन के नाम पर खाते में रुपए डलवा लेते थे। फिर दो दिन में प्रोसेस पूरा होने का झांसा देकर ठगी करते थे। इसके बाद ब्लॉक कर देते थे। आरोपी पिछले 15 -20 दिन से झुंझुनूं शहर में किराए के मकान पर रह रहे थे।
किराए के मकान में रह रहे थे
एडिशनल एसपी देवेन्द्र सिंह ने बताया- शुक्रवार देर शाम को सूचना मिली कि शहर के फौज के मोहल्ले में कुछ युवक किराए पर मकान लेकर रुके हुए हैं। जो ऑनलाइन ठगी करते हैं। इस पर कोतवाली थानाधिकारी पवन कुमार चौबे के नेतृत्व में टीम गठित कर मौके पर दबिश दी।
पुलिस ने चूरू जिले के सरदारशहर निवासी सरजीत(28) पुत्र दलवीर गुर्जर, बंगाल के नादिया जिले के विष्णुपुर काली मंदिर हाल बोलिया के रहने वाला पार्थो रॉय (23) पुत्र उत्पल रॉय तथा नघाटा तुगी के आनिन्दे सरकार (24) पुत्र जयप्रकाश सरकार मिले। साथ ही मौके पर लैपटॉप, सिम, रजिस्टर, आधार ऐनरोलमेंट ऑपरेटर आवेदन फार्म, चेक बुक,एटीएम, क्रेडिट कार्ड, सेविंग अकाउंट कॉम्बो किट और स्टाम्प मिले।
पूछताछ की तो आरोपियां ने बताया कि उपकरण व दस्तावेज ऑनलाइन ठगी के लिए काम में ले रहे थे। एडिशनल एसपी बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, कई वारदातें खुलने की संभावना है।