[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

स्टेट लेवल के उपविजेता रहे पैरा एथलीट का सम्मान:पलसाना का अरविन्द पिलानी में ट्रेनिंग के बाद अब नेशनल में खेलेगा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़पिलानीराजस्थानराज्य

स्टेट लेवल के उपविजेता रहे पैरा एथलीट का सम्मान:पलसाना का अरविन्द पिलानी में ट्रेनिंग के बाद अब नेशनल में खेलेगा

स्टेट लेवल के उपविजेता रहे पैरा एथलीट का सम्मान:पलसाना का अरविन्द पिलानी में ट्रेनिंग के बाद अब नेशनल में खेलेगा

पिलानी : बीकानेर में आयोजित राज्य स्तरीय पैरा एथलेटिक गेम्स में अपनी कैटेगरी में उप विजेता रहे दिव्यांग खिलाड़ी का आज पिलानी के खेल मैदान में सम्मान किया गया। पैरा एथलीट अरविन्द सामोता ने सादुल स्पोर्ट्स स्कूल बीकानेर में 26 से 29 दिसम्बर तक आयोजित 1500 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर रहते हुए सिल्वर मेडल प्राप्त किया है।

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अरविन्द के उप विजेता रहने पर आज पिलानी में सम्मानित किया गया। पूर्व पार्षद राजकुमार नायक ने खिलाड़ी का सम्मान करते हुए कहा कि हौसला और कुछ कर दिखाने का जज्बा हो, तो विपरीत परिस्थितियों में भी सफलता की ऊंचाईयों पर पहुंचा जा सकता है। राजकुमार नायक ने पैरा एथलीट अरविन्द को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

बता दें कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उप विजेता का खिताब हासिल करने के बाद अरविन्द अब 17 से 20 फरवरी तक तमिलनाडु के कोयम्बटूर में आयोजित होने वाले नेशनल पैरा एथलेटिक्स गेम्स में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। अरविन्द सामोता मूल रूप से सीकर जिले के पलसाना के रहने वाले हैं, जोकि पिलानी में कोच कमल नायक से निःशुल्क प्रशिक्षण ले रहे हैं।

ये रहे मौजूद

पैरा एथलीट के सम्मान के लिए खेल मैदान पर उम्मेद, अंकित राव, हेमन्त, सुमंत, मनोज, हेमन्त जांगिड़, शाहबाज, रुपेश, प्रियंका, आरती, तेजस्वी, मोनिका, राजेश, निखिल, राहुल, आर्यन सहित अन्य खिलाड़ी भी मौजूद रहे।

Related Articles