खेतड़ी में युवाओं ने फीस बढ़ोतरी का किया विरोध:तीन सूत्रीय मांगों को लेकर प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन, फीस कम करने की मांग
खेतड़ी में युवाओं ने फीस बढ़ोतरी का किया विरोध:तीन सूत्रीय मांगों को लेकर प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन, फीस कम करने की मांग

खेतड़ी : खेतड़ी के स्वामी विवेकानंद राजकीय कॉलेज में शनिवार को फीस बढ़ोतरी के खिलाफ विश्वविद्यालय के कुलपति और परीक्षा नियंत्रक के खिलाफ युवाओं ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान युवाओं ने प्राचार्य महिपाल कुमावत को ज्ञापन देकर फीस कम करने की मांग की है।
एसएफआई जिलाध्यक्ष विष्णु नायक ने बताया कि नई शिक्षा नीति के बाद परीक्षा फीस में 200% तक की बढ़ोतरी की गई है। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने फीस बढ़ाकर स्टूडेंट्स को ठगने का काम शुरू कर दिया है। यह विद्यार्थियों पर अनावश्यक आर्थिक भार है। कॉलेज में गरीब, मजदूर और किसान तबके के पढ़ने वाले छात्र है, उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत नहीं है। फीस वृद्धि से उन पर अतिरिक्त भार बढ़ेगा। यह छात्र-छात्राओं के लिए काले फरमान से कम नहीं है। इसलिए एसएफआई की मांग है कि बढ़ाई गई फीस वापस लेने का आदेश जारी किया जाए।
तीन सूत्रीय मांगों को लेकर दिया ज्ञापन
एसएफआई तहसील सयोजक सीमा सैनी ने बताया- एसएफआई ने तीन सूत्री मांगों को लेकर प्राचार्य को ज्ञापन दिया हैं। इनमें प्रथम एवं तृतीय व स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर के नियमित एवं स्वयंपाठी विद्यार्थियों के परीक्षा आवेदन भारी बढ़ोतरी फीस वापिस ली जाए, स्नातक तृतीय पूरक परीक्षा परिणाम जारी किए बिना स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर आवेदन लेना राजशाही आदेश वापिस ले, स्नातक तृतीय पूरक परीक्षा परिणाम जारी करें, स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर सहित भारी फीस बढ़ोतरी वापिस ली जाए। इस दौरान युवाओं ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द उनकी मांगें पूरी नहीं होती हैं, तो वे एक बड़ा उग्र आंदोलन करेंगे ।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर एसएफआई जिला अध्यक्ष विष्णु नायक, एसएफआई जिला संयुक्त सचिव पायल नायक, एसएफआई तहसील संयोजक सीमा सैनी, एसएफआई खेतड़ी अध्यक्ष संजय सैनी, कर्ण सैनी, रेहान कुरेशी, अमित गुर्जर, पिंटू मीणा, सचिन कुमार, प्रतीक्षा वर्मा, मीनाक्षी सैनी, इशिका, मनीषा, रानी सैनी सहित अनेक छात्र छात्राएं मौजूद रहे।