उदयपुरवाटी में जरूरतमंदों को बांटे कपड़े:150 जरूरतमंदों को किए वितरित, बच्चों को खिले चेहरे
उदयपुरवाटी में जरूरतमंदों को बांटे कपड़े:150 जरूरतमंदों को किए वितरित, बच्चों को खिले चेहरे

उदयपुरवाटी : राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में शनिवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शहर के आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ रहे जरूरतमंद बच्चों को सनम भाई ने स्वेटर कोट आदि गर्म कपड़े वितरित किए। जानकारी के अनुसार शहर के आठ आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ रहे करीब 150 से अधिक जरूरतमंद बच्चों को सर्दी से बचाने के लिए गर्म कपड़े वितरित किए गए।
इसके अलावा झुग्गी- झोपड़ियां में रहने वाले गरीब बच्चों को भी गर्म कपड़े वितरित किए गए। इस मौके पर शांति देवी, सुमन योगी, विद्या शर्मा, करुणा शर्मा, राजबाला, संगीता कंवर, सुमन कंवर, मीरा देवी, कृष्ण शर्मा, स्नेहा, किसान नेता धनाराम सैनी आदि मौजूद थे।