मां शाकंभरी के प्राकट्य महोत्सव की तैयारी शुरू:मां को चढ़ाई जाएगी चूनड़ी, महिलाएं बूंटी लगाकर कर रही तैयार
मां शाकंभरी के प्राकट्य महोत्सव की तैयारी शुरू:मां को चढ़ाई जाएगी चूनड़ी, महिलाएं बूंटी लगाकर कर रही तैयार

उदयपुरवाटी : शहर में विभिन्न स्थानों पर शुक्रवार को महिलाओं ने मंगलगीत गाते हुए मां शाकंभरी की चुंदड़ियों पर बूंटी लगाई। मां शाकंभरी के प्राकट्य महोत्सव पर लंबी चुंदड़ी से पदयात्रा निकाली जाएगी।
जानकारी के अनुसार धार्मिक एवं सामाजिक संस्था शाकंभरी कुटुंब की ओर से 13 जनवरी को मां शाकंभरी के प्राकट्य महोत्सव पर चुंदड़ी पदयात्रा निकाली जानी प्रस्तावित है। इस चुंदड़ी पदयात्रा के लिए चुंदड़ियों पर बूंटी लगाकर तैयार किया जा रहा है।
वार्ड संख्या 11 स्थित अंटावाली ढाणी में शीतल सैनी, सुरजी देवी, सुमन देवी, मंजू देवी, शीला देवी, किरण देवी, सरस्वती सैनी छापोली, संजू देवी, संतोष देवी, मनीषा, ज्योति शर्मा, मंजेश सैनी, चंदा देवी, सुमित्रा देवी, विजयलक्ष्मी, काजल आदि ने मंगलगीत गाते हुए चुंदड़ियों पर बूंटियां लगाई। कुटुंब के मूलचंद सैनी के निर्देशन में पदयात्रा की तैयारियां चल रही है।
उधर शहर में कुवा बगीची पर राजेंद्र सैनी के आवास पर धार्मिक कार्यक्रम के दौरान आची सैनी, सोनू सैनी, झिमकोरी देवी, संतोष देवी, सुमन देवी, मनीषा देवी, शिवानी, रतनी देवी, मंजू देवी, सरिता देवी, अंजू देवी, ममता देवी और सुमित्रा देवी आदि ने मंगलगीत गाते हुए चुंदड़ियों पर बूंटी लगाई।