टांई सोसायटी की होगी बैठक अनुशनात्मक समिति का होगा चयन
टांई सोसायटी की होगी बैठक अनुशनात्मक समिति का होगा चयन
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : बहू प्राथसहकारी समिति लिमिटेड टांई की अनुशासनात्मक समिति का चयन करने के लिए समिति के निर्वाचित व मनोनीत सदस्यों की बैठक शुक्रवार को दिनांक 10 जनवरी 2025 को सुबह 11 बजे बुलाई गई है। गौरतलब है कि टांई सोसायटी की अनुशासनात्मक समिति का पूर्व मे चयन किया गया था जिसमे निर्वाचित सदस्यों के हस्ताक्षर नहीं होने के कारण व कोरम पूरा नहीं होने पर प्रस्ताव निरस्त हो गया था! उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियाँ झुंझुनूं व महाप्रबंधक झुंझुनूं केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड झुंझुनूं के आदेशानुसार अब टांई सोसायटी मे नए सिरे से अनुशासनात्मक समिति का चयन किया जाएगा। अध्यक्ष सहदेव सिंह धायल ने टांई सोसायटी के कार्यवाहक व्यवस्थापक सूर्यप्रकाश को बैठक मे उपस्थित होने व समस्त निर्वाचित सदस्यों को बैठक की सुचना देने के लिए पाबंद किया है।