गोगाजी मंदिर के पुजारी का अपहरण कर की मारपीट:लाठी-डंडों से किया हमला, लहूलुहान हालत में मरा समझकर बाइपास पर फेंका
गोगाजी मंदिर के पुजारी का अपहरण कर की मारपीट:लाठी-डंडों से किया हमला, लहूलुहान हालत में मरा समझकर बाइपास पर फेंका

राजगढ़ : चूरू के राजगढ़ थाना क्षेत्र में गुरुवार देर शाम गोगाजी मंदिर के पुजारी का अपहरण कर हमला करने का मामला सामने आया है। हमलावरों ने पुजारी का अपहरण कर लाठी] डंडों व कांच की बोतल से हमला कर उसे मृत समझकर सड़क पर फेंक कर चले गए।
पहले पुजारी को राजगढ़ के रैफरल अस्पताल ले जाया गया। जहां से प्राथमिक इलाज के बाद चूरू के डीबी अस्पताल रेफर किया गया। डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पुजारी का इलाज किया गया। घटना की सूचना अस्पताल चौकी में दी गई।
अस्पताल में घायल ढ़ील्लूनाथ (46) ने बताया कि वह पोसाना गांव का रहने वाला है। वह राजगढ़ के श्याम विहार कॉलोनी के पास गोगाजी मंदिर में पुजारी है। सुनील फगेड़िया अपने चार-पांच साथियों के साथ गोगाजी मंदिर आया। उसे मंदिर से घसीट कर गाड़ी में डाल लिया। यहां से करीब एक किलोमीटर दूर ले जाकर उसे पहले थप्पड़, मुक्कों से मारा और फिर उसके सिर पर कांच की बोतल से हमला कर लहूलुहान कर दिया।
पीड़ित ने आरोप लगाया कि हमलावरों ने लाठी, डंडों से भी उसके साथ मारपीट की। इसके बाद उसे मृत समझकर राजगढ़ बाइपास पर फेंक कर चले गए। फिलहाल घायल ढिल्लुनाथ का डीबी अस्पताल में इलाज चल रहा है।