[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

शिक्षा विभाग में तबादलों पर रोक हटाने की मांग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

शिक्षा विभाग में तबादलों पर रोक हटाने की मांग

शिक्षा विभाग में तबादलों पर रोक हटाने की मांग

चूरू : राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने शिक्षकों के स्थानांतरण शुरू करने को लेकर मंडल उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार सैनी के नेतृत्व में कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में राज्य सरकार ने प्रदेश में 1 से 10 जनवरी के बीच अन्य विभागों पर स्थानांतरण पर लगी रोक हटा दी है, लेकिन शिक्षा विभाग को इसमें शामिल नहीं किया गया है।

शिक्षकों का कहना है कि लोक सेवकों की सबसे अधिक संख्या शिक्षा विभाग के कार्मिकों की है। संगठन के कार्यकर्ताओं में सरकार के निर्णय से रोष है। शिक्षा विभाग के कार्मिकों को स्थानांतरण के लिए दी गई छूट से उपेक्षित रखा गया है, जो भेदभाव पूर्ण है।

पूर्व में भी प्रतिबंध हटाकर दो बार स्थानांतरण किए गए, तब भी शिक्षा विभाग की अपेक्षा की गई। संगठन ने मांग की कि शिक्षा विभाग को भी शामिल कर समस्त वर्ग के स्थानांतरण किए जाएं। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष शिवकुमार शर्मा, जिला मंत्री गोपाल राम जांगिड़, जिला कोषाध्यक्ष बनवारी लाल जांगिड़, प्रभु दयाल सिंगोदिया, कन्हैयालाल सैनी, सूर्यप्रकाश शर्मा, नरेंद्र भाटी, जयप्रकाश शर्मा, राजेश कुमार कौशिक, जयप्रकाश नारायण भूराराम शर्मा,मनोज कुमार गौड़, सुरेंद्र परिहार, राजपाल सिंह राठौड़, जीवन राम सैनी, रूप सिंह निर्वाण, अनिल प्रजापत आदि उपस्थित थे।

Related Articles