प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कल चादर पेश होगी:पीएम ने केंद्रीय मंत्री रिजिजू को सौंपी, सुरक्षा को लेकर पुलिस अलर्ट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कल चादर पेश होगी:पीएम ने केंद्रीय मंत्री रिजिजू को सौंपी, सुरक्षा को लेकर पुलिस अलर्ट

अजमेर : केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलात मंत्री किरेन रिजिजू शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चादर लेकर अजमेर पहुंचेंगे। वे पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से दरगाह में उर्स के मौके पर चादर पेश करेंगे। प्रधानमंत्री ने केंद्रीय मंत्री को चादर सौंप दी है। चादर को लेकर अजमेर पुलिस व सुरक्षा एजेंसियां भी अलर्ट पर है।
ऐसा पहली बार होगा जब मंत्री का इस्तकबाल करने के लिए दरगाह कमेटी का कोई पदाधिकारी मौजूद नहीं होगा। कारण, मंत्रालय ने खुद ही करीब 2 साल से कमेटी का गठन नहीं किया है। स्थाई नाजिम का पद भी करीब 3 साल से खाली है। मंत्री के स्वागत के लिए मंत्रालय सचिव डॉक्टर चंद्रशेखर कुमार व उनका स्टाफ अजमेर आ रहा है।

जिला पुलिस अलर्ट
अजमेर जिला पुलिस के साथ सुरक्षा एजेंसियां भी अलर्ट पर हैं। दरगाह में लगे 57 सीसीटीवी और बाहरी क्षेत्र में लगे 16 कैमरे के फुटेज पर 24 घंटे निगरानी पुलिस की ओर से रखी जा रही है। अभय कमांड सेंटर के साथ दरगाह थाने में भी इन फुटेज पर निगरानी के लिए 8-8 घंटे की तीन शिफ्ट में पुलिस अफसर व जवानों को तैनात किया गया है।
वही सादा वर्दी में 50 अफसर व जवानों को मेला क्षेत्र में निगरानी के लिए लगाया गया है। एसपी वंदिता राणा के दिशा-निर्देशों पर इस बार करीब 5 हजार पुलिस अफसर व जवान मेल सुरक्षा व्यवस्था में तैनात है। राणा के अनुसार प्रधानमंत्री की चादर को लेकर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं।