[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जयपुर में पुलिसकर्मी के बेटे ने नगर-कीर्तन में घुसाई थार:लोगों को टक्कर मारने के बाद भी नहीं रुका, गुस्साए लोगों ने गाड़ी पर हमला किया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जयपुर में पुलिसकर्मी के बेटे ने नगर-कीर्तन में घुसाई थार:लोगों को टक्कर मारने के बाद भी नहीं रुका, गुस्साए लोगों ने गाड़ी पर हमला किया

जयपुर में पुलिसकर्मी के बेटे ने नगर-कीर्तन में घुसाई थार:लोगों को टक्कर मारने के बाद भी नहीं रुका; भीड़ ने गाड़ी पर हमला किया

जयपुर : जयपुर में सिख समाज के नगर कीर्तन में एक थार गाड़ी घुस गई। हादसे में एक महिला और एक बच्ची सहित 4 लोग घायल हो गए। गुस्साई भीड़ ने थार पर हमला कर तोड़फोड़ कर दी। आरोपी ड्राइवर को पुलिस ने हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है आरोपी नाबालिग है पुलिसकर्मी का बेटा है। गाड़ी पर विधायक का स्टीकर भी लगा है। जानकारी के अनुसार इस थार के पहले भी ओवरस्पीडिंग के 6 चालान कट चुके हैं। घटना गुरुवार रात करीब 8.30 बजे आदर्श नगर थाना इलाके के राजापार्क एरिया की है।

नगर कीर्तन में शामिल लोगों का कहना था कि ड्राइवर को रोकने के लिए काफी कोशिश की गई, लेकिन गाड़ी में बैठे लोगों ने ध्यान ही नहीं दिया।
नगर कीर्तन में शामिल लोगों का कहना था कि ड्राइवर को रोकने के लिए काफी कोशिश की गई, लेकिन गाड़ी में बैठे लोगों ने ध्यान ही नहीं दिया।

टक्कर मारने के बाद भी नहीं रुका

पुलिस के अनुसार राजापार्क में पंचवटी सर्किल के पास नगर कीर्तन निकल रहा था। इस दौरान मौके तेज गति से आ रही थार को पुलिसकर्मियों ने रुकने का इशार किया, लेकिन नाबालिग ड्राइवर ने कार दौड़ा दी। लोगों को टक्कर लगी तो भी ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकी। करीब 100 मीटर आगे भीड़ ने गाड़ी को रुकवा लिया। थार के रुकते ही 4 लड़के उतरकर भागने लगे तो लोगों ने ड्राइवर को पकड़ लिया। हालांकि, 3 युवक भागने में कामयाब रहे।

नगर कीर्तन में 300 लोग शामिल थे

पुलिस ने बताया- गुरुवार रात को गुरुवार रात को सेठी कॉलोनी गुरुद्वारे से गुरु गोविंद सिंह पार्क नगर कीर्तन निकाला जा रहा था। सिख समाज के लगभग 300 लोग इस नगर कीर्तन में शामिल थे। इसी दौरान पंचवटी सर्किल पर यह घटना हो गई। हादसे में घायल गुरमीत सिंह (45) नगर कीर्तन में पैदल चल रहे थे। इनके अलावा एक महिला व बच्ची सहित 3 अन्य लोगों को चोटें लगी हैं।

घायलों को पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से पास के हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया।
घायलों को पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से पास के हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया।

आक्रोशित लोगों ने गाड़ी में तोड़फोड़ भी की। सिख समाज के लोगों ने इसके बाद पंचवटी पर जाम लगाया और आदर्श नगर थाने का घेराव भी किया। पुलिस अधिकारियों ने नाबालिग ड्राइवर को डिटेन करने और एफआईआर दर्ज करने का आश्वासन दिया। इसके बाद मामला शांत हुआ। आरोपी ड्राइवर के पिता पुलिस लाइन में पोस्टेड हैं। आदर्श नगर थानाधिकारी धर्म सिंह ने राजकार्य में बाधा डालने व दुर्घटना करने का केस दर्ज करवाया।

एक साल में 6 बार कटा गाड़ी का चालान

नगर कीर्तन में जिस थार (RJ45-CX0109) से टक्कर मारी गई उसका साल 2024 में चार बार ओवरस्पीडिंग का चालान बना था। इसमें 3 दिसंबर 2024 को दिल्ली के सराय काले खां में हुए फाइन भी शामिल था।

इससे पहले सितंबर और मार्च में भी गाड़ी ओवरस्पीडिंग में पकड़ी गई। मार्च-2024 में तो चार बार तेज स्पीड का चालान बना। ये थार एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के नाम पर रजिस्टर्ड है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Articles