नीमकाथाना : एसएफआई (स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया) ने फीस बढ़ोतरी के खिलाफ आज नीमकाथाना के एसएनकेपी और कमला मोदी गर्ल्स कॉलेज में प्रदर्शन किया। एसएफआई ने विश्वविद्यालय के कुलपति और परीक्षा नियंत्रक के नाम से प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा और छात्र-छात्राओं की मांगों को लेकर चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं की जातीं, तो वे उग्र आंदोलन करेंगे।
एसएफआई के नीमकाथाना तहसील अध्यक्ष जितेंद्र यादव ने बताया कि दोनों कॉलेजों में फीस बढ़ोतरी के खिलाफ ज्ञापन सौंपा गया है। छात्रों ने मांग की है कि नई शिक्षा नीति के तहत परीक्षा फीस में 200% तक की बढ़ोतरी को कम किया जाए। पहले जहां UG के छात्रों की परीक्षा फीस 1100 रुपये थी, वही अब यह बढ़कर 2900 रुपये से अधिक हो गई है। इसके अलावा, PG छात्रों की सेमेस्टर फीस 1540 रुपये से बढ़कर 3720 रुपये हो गई है। छात्रों का कहना है कि सरकार ने यह बढ़ोतरी करके उनके साथ अन्याय किया है।
एसएफआई के जिला महासचिव विक्रम यादव ने बताया कि एसएफआई ने अगस्त माह में शेखावाटी विश्वविद्यालय में 9 दिन का धरना प्रदर्शन किया था, जिसमें यह समझौता हुआ था कि फीस बढ़ोतरी को अगले सेमेस्टर में समायोजित किया जाएगा। इसके बावजूद विश्वविद्यालय ने फीस बढ़ोतरी के फैसले पर कोई बदलाव नहीं किया, जिसके लिए एसएफआई ने कड़ी निंदा की है।
कमला मोदी गर्ल्स कॉलेज की इकाई कमेटी सदस्य मोहित यादव ने बताया कि आज तीन प्रमुख मांगों को लेकर प्राचार्य को ज्ञापन दिया गया है। यदि यह मांगें समय रहते पूरी नहीं की जातीं, तो छात्र संगठन एसएफआई एक बड़ा और उग्र आंदोलन करेगा, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन और सरकार की होगी।
इस अवसर पर एसएफआई के कई सदस्य मौजूद थे, जिनमें जिला महासचिव विक्रम यादव, तहसील अध्यक्ष जितेंद्र यादव, संयुक्त सचिव किरण सैनी, मोहित यादव, मयंक शर्मा, करीना वर्मा, तीजा वर्मा, काजोल कुमारी, अंकित, रवींद्र गुर्जर, मनीष जिलोवा, नितिन सैन सहित कई छात्र उपस्थित थे।