कर्मभूमि से मातृभूमि अभियान की समीक्षा बैठक
जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग एवं भूजल विभाग के समन्वय से वर्षा जल संचय के लिए शुरू किए गए ‘कर्म भूमि से मातृभूमि’ अभियान के संबंध में समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में जिला कलक्टर मीणा ने कहा कि वर्षा जल के संचय के लिए यह बेहद उपयोगी व आवश्यक है। संबंधित अधिकारी इस पर विशेष कार्य योजना बनाकर काम करें, ताकि जिले वासियों को पेयजल संकट से मुक्ति मिले।