[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

गीतांजली स्कूल की छात्रा का पंजाब एंण्ड सिंध बैंक तथा आर.आर.बी. बैंक में चयन होने पर किया सम्मान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

गीतांजली स्कूल की छात्रा का पंजाब एंण्ड सिंध बैंक तथा आर.आर.बी. बैंक में चयन होने पर किया सम्मान

गीतांजली स्कूल की छात्रा का पंजाब एंण्ड सिंध बैंक तथा आर.आर.बी. बैंक में चयन होने पर किया सम्मान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरु : जिला मुख्यालय पर मालजी के कमरे के पास स्थित गीतांजली पब्लिक सी.सै. स्कूल की छात्रा महिमा चौबे पुत्री स्व. कालू राम चौबे का पंजाब एण्ड सिंध बैंक, गुजरात तथा आर.आर.बी. बैंक, गुजरात में चयन होने पर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संस्था के प्रबंन्ध निदेषक विनय गौतम ने बताया कि महिमा चौबे बचपन से ही पढ़ाई में काफी होषियार रही हैं। पंजाब एण्ड सिंध बैंक, गुजरात तथा आर.आर.बी. बैंक, गुजरात में चयन होने पर पूरे राजस्थान में विद्यालय का नाम रोषन किया। इस अवसर पर संस्था के चेयरमैन दामोदर गौतम ने महिमा चौबे का माल्यार्पण कर स्वागत किया और मिठाई खिलाकर बच्ची का मुँह मीठा करवाया और बच्चों को कहा कि इसी तरह मेहनत करके अपने समाज, स्कूल तथा परिवार का नाम रोषन करें। महिमा चौबे ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व विद्यालय के गुरुजनों को दिया। संस्था के निदेषक गौरव गौतम ने बताया कि महिमा चौबे ने चयन होने पर चूरु शहर का मान बढाया। कार्यक्रम का संचालन पंचम शर्मा ने किया इस अवसर पर वंदना गौतम, डॉ. नेहा गौतम, राकेश यादव, दिवाकर शर्मा, प्रताप सिंह कंकर, कृष्णा वर्मा, आदित्य शर्मा, लीलावती शर्मा, गरीमा धादिच, सुशीला शर्मा, सीता देवी आदि स्कूल का स्टाफ उपस्थित थे।

Related Articles