मानोता जाटान गाँव मे सर्वसमाज की बैठक आयोजित: लोगों ने सर्वसम्मति से खेतड़ी तहसील में शामिल होने का निर्णय लिया, आज जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा
मानोता जाटान गाँव मे सर्वसमाज की बैठक आयोजित: लोगों ने सर्वसम्मति से खेतड़ी तहसील में शामिल होने का निर्णय लिया, आज जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : ग्राम पंचायत मानोता जाटान गांव के सर्व समाज ने एकजुट होकर खेतड़ी तहसील में शामिल होने की मांग उठाई है। इस मांग को लेकर सर्व समाज की एक बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता सरपंच बहादुर मल मेगवाल ने की। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि ग्राम पंचायत मानोता जाटान को खेतड़ी तहसील में शामिल किया जाए।
ग्रामीणों ने बताया कि पहले उनकी ग्राम पंचायत मानोता जाटान खेतड़ी तहसील में आती थीं, लेकिन नीम का थाना को जिला बनाने के दौरान उन्हें गुढ़ा गोड़जी तहसील में जोड़ दिया गया था। अब नीमकाथाना जिला निरस्त हो गया है, इसलिए ग्रामीणों ने अपनी पंचायतों को फिर से खेतड़ी तहसील में शामिल करने की मांग की है। सरपंच बहादुर मल मेगवाल, पूर्व सरपंच अमरसिंह झाझडिया एवं ग्रामीणों ने बताया कि मानोता जाटान की वर्तमान तहसील गुढ़ागौड़जी है जिसकी दूरी ज्यादा है।
एसडीएम कार्यालय झुंझुनूं, डिप्टी ऑफिस नवलगढ़ और पंचायत समिति एव एजुकेशन कार्यालय खेतड़ी में होने से लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है।ग्रामीणों ने बताया 3 तारीख को जिला कलेक्टर को इस संबंध में एक ज्ञापन सौंपा जाएगा।
इस बैठक में उमेद सिंह पायल, लक्ष्मण सिंह शेखावत, रामनारायण ढाका, दलीप मास्टर विनोद ढाका, सभाचन्द ढाका, सूबेदार रूपचन्द ढाका, सियाराम शर्मा, रोहिताश कुमार, सत्यवीर ढाका, महेश शर्मा, प्रताप शर्मा, ब्रजलाल शर्मा, सुमेर ढाका, मेजर मोहरसिंह ढाका, जुगलाल ढाका, प्रहलाद पायल, रामसिंह पायल, प्रमोद ढाका, ओमप्रकाश ढाका, लीलूराम मेगवाल, इन्द्राज योगी सहित अनेक लोग मौजूद रहे।