[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जुड़वां बेटों की हत्या कर मां ने भी खाया जहर:बच्चों के लिए सामान लेने नानी को बाहर भेजा; महाराष्ट्र में काम करता है पति


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसिरोही

जुड़वां बेटों की हत्या कर मां ने भी खाया जहर:बच्चों के लिए सामान लेने नानी को बाहर भेजा; महाराष्ट्र में काम करता है पति

जुड़वां बेटों की हत्या कर मां ने भी खाया जहर:बच्चों के लिए सामान लेने नानी को बाहर भेजा; महाराष्ट्र में काम करता है पति

सिरोही : मां ने सवा साल के जुड़वां बेटों को जहर देकर मार डाला और फिर खुद ने भी जहर खा लिया। महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मामला सिरोही जिले के शिवगंज कस्बे का है।

बच्चों से परेशान होकर उठाया कदम

थाना प्रभारी बाबूलाल ने बताया- बुधवार शाम करीब 4 बजे सूचना मिली कि शिवगंज में एक मां ने अपने 2 जुड़वां बेटों को जहर देकर मार डाला और खुद ने भी जहर खा लिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि महिला ने दोनों बच्चों से परेशान होकर उनको जहर दे दिया और खुद भी खा लिया। महिला का पति महाराष्ट्र में सिलाई का काम करता है।

पुलिस के अनुसार महिला ने बच्चों से परेशान होकर यह कदम उठाया।
पुलिस के अनुसार महिला ने बच्चों से परेशान होकर यह कदम उठाया।

परिवार के साथ शिवगंज में रह रही थी

थानाधिकारी ने बताया- सेवाड़ी जिला पाली निवासी रेखा (38) पत्नी योगेश छीपा अभी अपनी मां के पास शिवगंज में रह रही थी। उसके सवा साल के दो जुड़वां बेटे पूर्वांश उर्फ शिव और पूर्वित उर्फ शक्ति पास में ही थे। रेखा ने दोपहर करीब 2.30 बजे अपनी मां को बच्चों के लिए सामान लेने के लिए घर से बाहर भेज दिया। इसके बाद दोनों बच्चों को जहर खिलाया और फिर खुद ने भी जहर खा लिया। रेखा की मां लौटकर घर आई तो तीनों को बेहोश देखकर चिल्लाने लगी।

आस-पड़ोस के लोगों ने दोनों बच्चों और मां को इलाज के लिए सुमेरपुर (पाली) के महावीर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया, जबकि महिला को इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया। इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। दोनों बच्चों के शव सुमेरपुर से लाकर शिवगंज के सरकारी अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाए गए, जबकि महिला का शव सुमेरपुर अस्पताल में रखवाया है।

Related Articles