शिक्षक संघ सियाराम की जिला इकाई की बैठक हुई
शिक्षक संघ सियाराम की जिला इकाई की बैठक हुई

झुंझुनूं : राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम की जिला शाखा की बैठक शहर की सिटी स्कूल में आयोजित हुई। इसमें राज्यस्तरीय सम्मेलन को लेकर जिम्मेदारी बांटी गई। सभा अध्यक्ष वेदप्रकाश की अध्यक्षता में हुई बैठक में जिले में 17 व 18 जनवरी को होने वाले राज्यस्तरीय शैक्षिक सम्मेलन की व्यवस्था व सफल आयोजन की रणनीति बनाई गई।
इसके लिए ब्लॉकवार आयोजन समिति बना कर जिम्मेदारी सौंपी गई। सम्मेलन के अतिथियों को लेकर चर्चा के साथ भवन निर्माण समेत शिक्षक हित के मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में संगठन महामंत्री उम्मेद डूडी, राजकुमार मूंड, राधेश्याम मान, सुबेंद्र बिजारणिया, निरंजन शर्मा, महेश सैनी, रणवीर गोदारा, महेंद्र पूनिया, जिलाध्यक्ष अशोक कुलहरी, जिला मंत्री सुदेश यादव, रामकरण सैनी, रतिराम धींवा, रमेश कुमार, रामसिंह कुल्हरी, रामसिंह राहड़, विजेंद्र बुडानिया, राजेश झाझड़िया, चंद्रभान, राकेश कुलहरी, विजेंद्र बुडानिया, मयंक शर्मा मौजूद रहे।