सुलताना : नगरपालिका क्षेत्र में जगह-जगह रोड पर लगे बिजली के आडे-तिरछे खंभों से हादसे का डर नहीं रहेगा। इस संबंध में समाचार पत्रों में खबर प्रकाशित होने के बाद संबंधित विभाग हरकत में आया। सहायक अभियंता मायालाल के निर्देश पर कर्मचारियों ने हादसा संभावित जगह पर जाकर आडे-तिरछे खंभों को दूसरी जगह लगवाया।
गौरतलब है कि नगर पालिका क्षेत्र में कई जगह खंबे सीसी रोड के बीच में आधे-तिरछे लगे हुए थे। जिससे हादसा होने की आशंका बनी हुई थी। मामले को लेकर संबंधित विभाग हरकत में आया। अभियान के बाद शिलगिरी जी आश्रम व सागर वाले कुएं के पास लगे आडे-तिरछे खंबे को दूसरी जगह लगा दिया गया।