बांकोटी में लगातार हो रही चोरियों से परेशान होकर ग्रामीणों ने थाने पर किया विरोध प्रदर्शन
चोरों ने रात को कई जगह चोरी की वारदात को दिया अंजाम

खेतड़ीनगर : बांकोटी गांव में हो रही लगातार चोरी की घटनाओं से आक्रोशित ग्रामीणों ने खेतड़ीनगर थाने में पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया तथा चोरों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की। रामनिवास मेघवाल ने बताया कि चोरों ने मंगलवार रात को चार जगह चोरी की घटना को अंजाम दिया है। जिसमें बिजली विभाग के पांच डीपी चोरी कर लें गए। सरपंच के खेत से 10 फव्वारा पाइप चोरी हुए वहीं धर्मपाल गुर्जर की किराना दुकान से करीब 25 से 30 हजार रुपए का परचूनी का सामान व नगदी चुरा कर ले गए हैं। गांव में खड़ी निजी स्कूल बस से करीब 40 लीटर डीजल भी निकाल कर ले गए। ग्रामीणों ने बताया की दुकान पर सीसीटीवी भी कैमरे लगे हुए थे उनको भी तोड़ दिया गया तथा चोर सीसीटीवी में एक स्विफ्ट गाड़ी से आकर चार लोग चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। जो सीसीटीवी में चार लोग दिखाई दे रहे हैं। साथ ही ग्रामीणों ने बताया कि करीब एक माह पहले रामकरण मेघवाल के खेत से 10 नोजल चोरी करके ले गए व देवनारायण मंदिर का दान पत्र की भी चोरी की थी जिसमें करीब 20 हजार रुपए की नगद राशि थी गांव के पशु चिकित्सालय में लगी लोहे की सीढ़ी भी चुरा कर ले गए । ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा की चोरी की रिपोर्ट पहले भी दर्ज करवा दी गई थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई ग्रामीण सामूहिक रूप से थाने पर पहुंचकर चोरों की गिरफ्तारी की मांग की। इस मौके पर धर्मपाल, बाबूलाल, किशनलाल, सवाई सिंह, लालचंद, दुलीचंद, संपत, महावीर, दलपत सिंह, मूलचंद, छाजू राम, राजपाल, छोटेलाल, जय सिंह, सुमेर सिंह, संदीप, दारा सिंह, मनीष कुमार सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।