पिलानी : राष्ट्रीय जाट महासंघ के पिलानी ब्लॉक प्रभारी अत्तर सिंह काजला के नेतृत्व में देवरोड़ ग्रामवासियों द्वारा नववर्ष की शुरुआत दहेज प्रथा को समाप्त करने के रूप मे की गई।
नववर्ष पर समाज में व्याप्त कुरुतियों पर समाज के मुख्य लोगों ने नववर्ष की शुरुआत में दहेज पर होने वाले खर्च पर रोक लगाकर शादीयों में हों फिजूलखर्ची पर जोर देते हुए इससे होने वाले आर्थिक घाटे के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।
पिलानी ब्लॉक प्रभारी अत्तर सिंह काजला ने बताया कि उपस्थित लोगों ने शादीयों में बेस, कपड़ा, टेंट व हलवाई सहित अनेक प्रकार के खर्चों में कटौती कर साधारण तरीके से शादीयां करनी चाहिए, जिससे समाज में दहेज रहित शादीयां होने से बेवजह समाज को आर्थिक नुकसान नहीं उठाना होगा।
इस अवसर पर अध्यापक शेर सिंह, जगदीश प्रसाद, शीशराम पिलानीयां, बुद्धराम नेहरा, महेंद्र सिंह, बनवारी लाल, होशियार सिंह, रतनलाल, सादीराम, श्रीचंद नेहरा, मोहरसिंह, दरिया सिंह धायल, उम्मेदसिंह ताखर सहित अनेक लोग मौजूद थे।