[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

गाड़ी में जिंदा जला ड्राइवर, शार्ट-सर्किट से गाड़ी के गेट हुए लॉक, नहीं मिला बाहर निकलने का मौका


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

गाड़ी में जिंदा जला ड्राइवर, शार्ट-सर्किट से गाड़ी के गेट हुए लॉक, नहीं मिला बाहर निकलने का मौका

गाड़ी में जिंदा जला ड्राइवर, शार्ट-सर्किट से गाड़ी के गेट हुए लॉक, नहीं मिला बाहर निकलने का मौका

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविंद्र पारीक

नवलगढ़ : बसावा में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां शॉर्ट सर्किट के कारण बोलेरो गाड़ी में आग लगने से ड्राइवर जिंदा जल गया। घटना मंगलवार देर रात गोठड़ा थाना क्षेत्र के बसावा गांव के बाटारों की ढाणी की है। ड्राइवर को गाड़ी से बाहर निकलने का मौका नहीं मिला, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

घर लौटते समय हुआ हादसा

मृतक नेमीचंद (45), पुत्र मोहनलाल, रात 10 बजे किसी काम से बोलेरो लेकर निकला था। घर से 300 मीटर दूर गाड़ी में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। आग इतनी तेज़ी से फैली कि गाड़ी के सभी गेट लॉक हो गए, और नेमीचंद बाहर नहीं निकल सका। सुबह 6 बजे एक ग्रामीण ने खेत में जली हुई बोलेरो देखी और परिजनों को सूचना दी।

मृतक नेमीचंद

पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया
ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को गाड़ी से बाहर निकाला। शव को परसरामपुरा के सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक के भाई भंवरलाल ने बताया कि नेमीचंद देर रात किस काम से बाहर गया था, इसकी जानकारी परिवार को नहीं थी।

पहले से खराब थी गाड़ी की वायरिंग
नेमीचंद के चचेरे भाई किशोर कुमार ने बताया कि बोलेरो की वायरिंग में पहले से खराबी थी, और वह अक्सर इसकी जांच करता था। परिवार उसे गाड़ी ठीक करवाने से पहले कहीं ले जाने से मना करता था, लेकिन मंगलवार को वह गाड़ी लेकर बाहर गया और यह हादसा हो गया।

किराए पर चलाता था बोलेरो
नेमीचंद अविवाहित था और अपने माता-पिता, बड़े भाई, भाभी और भतीजों के साथ रहता था। डेढ़ साल पहले उसने अपनी बोलेरो खरीदी थी, जिसे वह किराए पर चलाता था। बरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

Related Articles