कलेक्टर ने किया अणुव्रत कैलेंडर का विमोचन
कलेक्टर ने किया अणुव्रत कैलेंडर का विमोचन

चूरू : जिला मुख्यालय पर मंगलवार को कलेक्टर अभिषेक सुराणा ने अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी की तरफ से प्रकाशित अणुव्रत कैलेंडर 2025 का विमोचन किया। कलेक्टर ने अणुव्रत समिति के कार्यों की सराहना की और कहा कि सरकार की तरफ से नशा मुक्ति व पर्यावरण सुरक्षा पर चलाए जा रहे कार्यक्रमों में समिति सरकार के साथ मिलकर कार्य करें। इस मौके पर समिति ने रेड क्रॉस सोसाइटी में सहयोग के रूप में बच्चों को स्वेटर देने की घोषणा की। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष रचना कोठारी, मंत्री एडवोकेट ताहिर खान, डॉ. एफएच गौरी, कोषाध्यक्ष लक्ष्मी कोठारी, यश कोठारी, जयप्रकाश बागोरिया आदि उपस्थित थे।