नीमकाथाना में वायर टूटने से कई ट्रेनें हुईं लेट:यात्रियों ने प्लेटफार्म पर मचाया हंगामा, 5 घंटे देरी से आई रूणिचा एक्सप्रेस
नीमकाथाना में वायर टूटने से कई ट्रेनें हुईं लेट:यात्रियों ने प्लेटफार्म पर मचाया हंगामा, 5 घंटे देरी से आई रूणिचा एक्सप्रेस

नीमकाथाना : नीमकाथाना में शनिवार शाम करीब साढ़े चार बजे गोडावास रेलवे फाटक के पास ओएचई वायर टूटने से कई ट्रेनें निर्धारित समय पर प्लेटफॉर्म पर नहीं पहुंच पाईं। इस कारण नीमकाथाना, डाबला, मावंडा और जीलो रेलवे प्लेटफॉर्म पर यात्रियों ने जमकर हंगामा किया।
यात्रियों ने बताया कि वे 5-7 घंटे से ट्रेन के इंतजार में हैं, लेकिन अभी तक ट्रेन नहीं आई। उन्होंने टिकट रिटर्न करवाने की मांग को लेकर रेलवे प्लेटफॉर्म पर नाराजगी जताई।

यात्रियों का कहना था कि उन्हें दूरदराज जाना है, लेकिन रेलवे प्रशासन न तो ट्रेन का सही समय बता रहा है और न ही टिकट वापस कर रहा है। शाम को ट्रायल ट्रेन आने के बाद लाइन की चेकिंग की गई और उसके बाद लाइन को सुचारू रूप से चालू किया गया।
देरी से आई ट्रेनें:
- 14087 रूणिचा एक्सप्रेस: सवा 5 घंटे की देरी से प्लेटफॉर्म पर पहुंची।
- रेवाड़ी-फुलेरा: ढाई घंटे की देरी से आई।
- चंडीगढ़-बांद्रा: 5 घंटे की देरी से शाम 5:40 बजे पहुंची।