भाजपा सरकार पूर्व सरकार के निर्णय को बदलने को अपनी उपलब्धी मान रही – चौहान
भाजपा सरकार पूर्व सरकार के निर्णय को बदलने को अपनी उपलब्धी मान रही - चौहान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : 9 जिले और 3 संभाग पर अपने विचार व्यक्त करते हुवे चूरूजिला कांग्रेस उपाध्यक्ष जमील चौहान ने आथुना मोहल्ला वार्ड कांग्रेस कार्यालय में कहा राज्य की भाजपा सरकार बदले की भावनाओं से कार्य कर रही हैं, पूर्वती कांग्रेस सरकार के समय के निर्णय को बदलने में ही अपनी उपलब्धी मान रही हैं, सरकार अपने एक साल के कार्यकाल का जशन झूठा मना रही हैं, प्रदेश सरकार आमजन को ग़ुमराह कर रही हैं, विकास से इंनका कोई लेना देना नही है । चौहान ने कहा देश इस वक्त पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर शोक में था औऱ भाजपा सरकार ऐसे निर्णय लेकर अपनी उपलब्धियों का बखान कर वाही वाही लूट रही हैं ,सरकार 12 माह में पहला फैसला किया है वह भी जनविरोधी है यह निर्णय जनमानस के खिलाफ है, इसकी निंदा करते है ।