[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नवलगढ़ में वीर बाल दिवस मनाया:साहिबजादों को दी गई श्रद्धांजलि, जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

नवलगढ़ में वीर बाल दिवस मनाया:साहिबजादों को दी गई श्रद्धांजलि, जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान

नवलगढ़ में वीर बाल दिवस मनाया:साहिबजादों को दी गई श्रद्धांजलि, जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविंद्र पारीक 

नवलगढ़ : विश्व हिन्दू परिषद नवलगढ़ की ओर से गायत्री शक्तिपीठ में रविवार को ‘वीर बाल दिवस’ मनाया गया और सिख गुरू गुरू गोविन्द सिंह व चार साहिबजादों को श्रद्धांजलि दी गई। इससे पूर्व सुभाष सिंह कच्छावा ने प्रणवोच्चार के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की।

प्रखण्ड अध्यक्ष राम मोहन सेकसरिया ने एकात्मकता मंत्र और पवनसिंह कच्छावा ने विजय महामंत्र का जप करवाया। इसके पश्चात गायत्री मंत्र, हनुमान चालीसा, श्रीराम स्तुति व रामधुन का जाप करके विश्व शांति व प्राणीमात्र के कल्याण की कामना की गई। चिरायु बासोतिया ने भजन सुनाया। पवनसिंह कच्छावा ने देशभक्ति गीत सुनाया। महावीर शाखा के मुख्य शिक्षक पवन शर्मा व सामाजिक समरसता सह प्रमुख सुरेश कुमावत ने सनातन धर्म को बचाने हेतु गुरू गोविन्द सिंह व उनके चार साहिबजादों अजित सिंह, जुझार सिंह, जोरावर सिंह व फतेह सिंह द्वारा अल्पायु में किए गए संघर्ष व बलिदान का मार्मिक चित्रण करते हुए उनके पदचिन्हों पर चलने का आव्हान किया। सभी सदस्यों ने गुरू गोविन्द सिंह व वीर बालकों को सामुहिक श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

प्रखण्ड अध्यक्ष राम मोहन सेकसरिया ने बोध कथा सुनाई। सामुहिक आरती के बाद शांति मंत्र और जयघोष के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के प्रखण्ड अध्यक्ष राम मोहन सेकसरिया, प्रखण्ड उपाध्यक्ष लक्ष्मण स्वामी, सत्संग प्रमुख प्रवीण बासोतिया, सामाजिक समरसता प्रखण्ड सह प्रमुख सुरेश कुमावत, सुभाष सिंह कछावा, पवनसिंह कच्छावा, रंजना शर्मा, रामावतार शर्मा, पवन शर्मा, नेमीचंद शर्मा, नरोत्तम शर्मा, चिरायु बासोतिया, मुरलीमनोहर चोबदार, महेंद्र सैनी, हरिराम सैनी, रतनलाल लोहिया, नरेंद्र टेलर सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Related Articles