जयपुर : जयपुर में रोड एक्सीडेंट में फूड डिलीवरी बॉय की मौत हो गई। वह कस्टमर का ऑर्डर लेकर डिलीवरी के लिए निकला था। उसकी बाइक को ओवर स्पीड ट्रक ने टक्कर मारी थी। एक्सीडेंट थाना पुलिस ने शनिवार को पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।
हेड कॉन्स्टेबल संजय कुमार ने बताया- हादसे में भरतपुर के रहने वाले सोनवीर (21) की मौत हो गई। वह जयपुर के मानसरोवर में रहकर जोमेटो कंपनी में फूड डिलीवरी बॉय था। शुक्रवार की रात करीब 12:15 बजे वह ऑर्डर लेकर कस्टमर को बनीपार्क डिलीवरी देने जा रहा था। बनीपार्क में पारीक कॉलेज रोड पर जंगलेश्वर महादेव मंदिर के पास ओवर स्पीड ट्रक ने बाइक को साइड से टक्कर मार दी।
हादसे के बाद ड्राइवर मौके पर ट्रक छोड़कर फरार हो गया। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने गंभीर घायल हालत में सोनवीर को SMS हॉस्पिटल में एडमिट करवाया। इलाज के दौरान शनिवार सुबह उसकी मौत हो गई। पुलिस ने हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।