[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जेल से बाहर आई बांग्लादेशी महिला डिटेन:जयपुर पुलिस ने डिटेशन सेंटर कैंप में पहुंचाया, अवैध तरह से सालों से रह रही थी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जेल से बाहर आई बांग्लादेशी महिला डिटेन:जयपुर पुलिस ने डिटेशन सेंटर कैंप में पहुंचाया, अवैध तरह से सालों से रह रही थी

जेल से बाहर आई बांग्लादेशी महिला डिटेन:जयपुर पुलिस ने डिटेशन सेंटर कैंप में पहुंचाया, अवैध तरह से सालों से रह रही थी

जयपुर : जयपुर वेस्ट जिला पुलिस ने आज एक बांग्लादेशी महिला फरजाना उर्फ अनामिका को जयपुर महिला जेल से डिटेन किया। आरोपी महिला बांग्लादेशी की होने के बाद भी जयपुर में सालों से रह रही थी। वैशाली नगर थाना पुलिस ने फरजाना को जयपुर महिला जेल से डिटेन कर उसे निष्कासन के लिए डिटेशन सेंटर अलवर में दाखिल करवा दिया।

डीसीपी वेस्ट अमित कुमार ने बताया- पुलिस थाना वैशाली नगर जयपुर में दर्ज एक मामले में साल 2012 में दर्ज एक मामले में आरोपी महिला फरजाना उर्फ अनामिका (33)पत्नि फिरोज उर्फ फैदोस जाति निवासी- चारमन बाड़ी, गोला छीपा, पुलिस थाना फौतुला, जिला नारायणगंज, बांग्लादेश को गिरफ्तार कर जेल भेज भिजवाया था। आरोपी महिला बांगलादेशी नागरिक है। जो अवैध तरीके से जयपुर में निवास कर रही थी।

डीसीपी वेस्ट ने बताया- इस पर महिला के आज जेल से रिहा होने पर गृह विभाग के आदेश के अनुसार उसे डिटेन किया गया। निष्कासन की कार्रवाई करते हुए बांग्लादेश भिजवाने के लिए डिटेशन सेंटर कैम्पस केन्द्रीय कारागृह अलवर में भेज दिया गया है।

Related Articles