खेतड़ी : पुलिस और प्रशासन ने आम रास्ते से हटाया अतिक्रमण:हाईकोर्ट के निर्देश पर की कार्रवाई, गांव के ही एक व्यक्ति ने अतिक्रमण कर रखा था रास्ते को बंद
पुलिस और प्रशासन ने आम रास्ते से हटाया अतिक्रमण:हाईकोर्ट के निर्देश पर की कार्रवाई, गांव के ही एक व्यक्ति ने अतिक्रमण कर रखा था रास्ते को बंद

खेतड़ी : खेतड़ी पुलिस और प्रशासन ने मंगलवार को उपखंड के प्रतापपुरा बैचावाली के आम रास्ते पर हो रहे अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को अंजाम दिया है। प्रशासन द्वारा यह कार्रवाई हाईकोर्ट के निर्देश पर की गई है। तहसीलदार विवेक कटारिया ने बताया कि प्रताप पुरा पंचायत के बैचावाली में खसरा नंबर 424 पर जगमाल नामक व्यक्ति द्वारा अतिक्रमण कर रखा था, जिससे आमजन का रास्ता बंद हो गया था, जिसको लेकर ग्रामीणों की ओर से हाईकोर्ट में याचिका लगाकर अतिक्रमण हटाने व रास्ते को चालू करवाने की मांग की गई थी।
गांव में विवाद की स्थिति को देखते हुए हाईकोर्ट के निर्देश पर प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। इस दौरान पुलिस व प्रशासन की मौजूदगी में दो सौ मीटर तक आम रास्ते से अतिक्रमण हटाकर रास्ते को सुचारु रूप से चालू करवाया गया। तहसीलदार ने बताया कि रास्ता बंद होने व अतिक्रमण को लेकर पिछले काफी समय से आपस में विवाद की स्थिति बनी हुई थी तथा पूर्व में भी कई बार रास्ते को लेकर झगड़े की शिकायतें भी प्राप्त हुई थी।

इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों ने अतिक्रमण करने वाले जगमाल सिंह को दोबारा से रास्ते पर अतिक्रमण नहीं करने के लिए पाबंद किया गया है। यदि इसके बावजूद भी कोई अतिक्रमण करता पाया गया तो उसे खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस व प्रशासन ने जेसीबी की मदद से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई।
इस दौरान ग्रामीणों से समझाइश भी की कि आम रास्ते पर किसी प्रकार का कोई अतिक्रमण ना किया जाए। आम रास्ता सभी के लिए होता है, यदि कोई उसे बंद करने का प्रयास करेगा तो उसे प्रशासन की ओर से सख्ती से निपटा जाएगा। इस मौके पर एसडीएम जयसिंह चौधरी, तहसीलदार विवेक कटारिया, डीएसपी हजारी लाल खटाना, सीआई विनोद सांखला, खेतड़ीनगर थानाधिकारी अजय सिंह मय आरएसी पुलिस का जाब्ता मौजूद था।