जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से डॉ मनमोहन सिंह को आज दी जाएगी श्रद्धांजलि
जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से डॉ मनमोहन सिंह को आज दी जाएगी श्रद्धांजलि
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : महान अर्थशास्त्री ,अपने सादगी भरे जीवन ,अद्वितीय नेतृत्व और आर्थिक नीतियों से भारत को वैश्विक पटल पर पहचान दिलाकर नई दिशा देने वाले डॉ मनमोहन सिंह के निधन से देश को अपूरणीय क्षति हुई है । उनके निधन पर जिला कांग्रेस कमेटी झुंझुनूं द्वारा A1 रिको स्थित कांग्रेस कार्यालय में प्रातः 11 बजे जिला अध्यक्ष दिनेश सुण्डा के नेतृत्व में उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी जाएगी। जिला कांग्रेस प्रवक्ता संतोष सैनी व शहबाज फारूकी ने बताया कि इस अवसर पर जिले के कांग्रेस सांसद, विधायक/विधायक प्रत्याशी, जिले में निवासरत एआईसीसी व पीसीसी पदाधिकारी, जिला कांग्रेस कमेटी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, स्थानीय व नगर निकाय जन प्रतिनिधि, अग्रिम संगठन युवा कांग्रेस, एन एस यू आई,महिला कांग्रेस, सेवादल एवं सभी विभागों (कांग्रेस के राजीव गांधी पंचायती राज संगठन, पर्यावरण प्रकोष्ठ ,विधि एवं मानवाधिकार विभाग, अन्य पिछड़ा वर्ग विभाग आदि) के पदाधिकारियों सहित समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता व आमजन शामिल होकर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगें ।