[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खेल से जीवन में उमंग व तरंग पैदा होती है : राठौड़


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खेल से जीवन में उमंग व तरंग पैदा होती है : राठौड़

खेल से जीवन में उमंग व तरंग पैदा होती है : राठौड़

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : जिला मुख्यालय पर खेलो से जीवन में उमंग व तरंग पैदा होती है खेलो से स्वस्थ प्रतिष्पर्धा होती है यह विचार पूर्व नेताप्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने रखे। वे गढ़ के पिछे स्थित एस.के. मैमोरियल सिनियर सैकेण्डरी स्कूल में आयेजित तीन दिवसीय तरंग कार्यक्रम के समापन सत्र में खिलाड़ियों को सम्मानीत कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होने कहा कि इस प्रकार के प्रयासो से खेलो के प्रति बच्चो का रूझान बढ़ता हैं जो देश व प्रदेश के लिए अच्छा हैं उन्होने केन्द्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा विभिन्न खेलो के बढ़ावे के लिए किये जा रहे प्रयासो की चर्चा करते हुऐ कहा कि इन कार्यक्रमो से देश में खेलो के प्रति खिलाड़ियों में रूझान बढ़ा हैं उन्होने खेलो इण्डिया व फिट इण्डिया जेसे कार्यक्रमो की चर्चा करते हुऐ कहा कि इससे देश ने खेलो में विश्व स्तर पर अपनी पहचान बनाई है उन्होने कहा कि आने वाला समय भारतीय खिलाड़ियो का होगा क्योंकि जिस प्रकार केन्द्र सरकार खेलो को बढ़ावा देने के लिए कार्य कर रही है उससे हमारे ग्रामीण अंचल के प्रतिभावान खिलाड़ी आगे आयेगे।

उन्होने चूरू में खिलाड़ियों को उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओं की चर्चा करते हुऐ कहा कि आज चूरू में विश्व स्तरीय खेल स्टेडियम है जहां खिलाड़ियो को खेलो में मौका दिया जा रहा है। इस अवसर पर विधायक हरलाल सहारण ने कहा कि आज का युग पढाई के साथ साथ खेलो का भी है खेलो से जहां व्यक्ति स्वस्थ रहता है वही उसमें अनुशासन भी आता है। उन्होने कहा कि आने वाले समय में क्षेत्र के खिलाड़ियों के लिए अनेक संसाधन उपलब्ध करवाये जायेगे जिससे यहां के खिलाड़ियों को मौका मिले उन्होने विधालय परिवार की और से किये गये इस प्रयास की प्रशंसा करते हुऐ कहा कि इस प्रयास से इन बच्चो को जीवन में आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। कार्यक्रम में बोलते हुऐ जिलाध्यक्ष बसंत शर्मा ने कहा कि इस प्रकार की प्रतिष्पर्धाओ से बच्चो में अच्छे संस्कार पैदा होते है जो देश के भावी नागरिको के हिसाब से बच्चो को एक जिम्मेदार नागरिक बनाते है। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश के युवा खेलो विश्व स्तर पर भारत का नाम रोशन कर रहे है उन्होने विधालय परिवार को शुभकामनाऐं दी।

विद्यालय में प्रधानाचार्य राजीव शर्मा ने पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, विधायक हरलाल सहारण जिलाध्यक्ष बसंत शर्मा का स्वागत किया।गौरतलब है कि 26 दिसम्बर को वीर बाल दिवस पर प्रारंभ हुए इस कार्यक्रम में विभिन्न परंपरागत खेलो में बच्चों ने भाग लिया।इस वर्ष संस्था ने अपने 25 वर्ष भी पूर्ण किए हैं।

कार्यक्रम में पूर्व नेताप्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने शतरंज प्रतियोगिता के फाइनल मैच का शुभारंभ किया। इस अवसर पर जिला महामंत्री चन्द्राराम गुरी, मण्डल अध्यक्ष सुरेश सारस्वत, जयपाल टकणेत, नीरज जांगिड़, सुमित बुन्देला, पार्षद ममता जोशी मचस्थ रहे। कार्यक्रम का संचालन चन्द्रशेखर इन्दोरिया ने किया। इस अवसर पर बी.एल .इन्दोरिया, श्वेता शर्मा, सेमुएल, सक्षम, ममता माटोलिया, तनवी जांगिड़, इन्द्रा सोलंकी, ज्योति महर्षि, भारती भार्गव, ज्योति शर्मा, जुबैर, इमरान ,राजश्री,धन्नजय,ललित,भावना,मोनिका,सुमित व अरबाज, प्रवीण बेद ,रवि दाधीच सहित अनेक अभिभावक उपस्थित रहे।

Related Articles