झुंझुनूं प्रगति संघ हैदराबाद की ओर से जरूरतमंदों को बांटे कंबल, शीत लहर में कंबल पाकर खुश हुए जरूरतमंद
झुंझुनूं प्रगति संघ हैदराबाद की ओर से जरूरतमंदों को बांटे कंबल, शीत लहर में कंबल पाकर खुश हुए जरूरतमंद

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : कैलाश चन्द्र जांगिड़
झुंझुनूं : श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के तत्वाधान में मोडा पहाड़ रोड क्रेशर से पहले ओम जी हवलदार के नोहरे के समीप रहने वाले कच्ची बस्ती एवं अन्य जरूरतमंद लोगों को झुंझुनूं प्रगति संघ हैदराबाद की ओर से शुक्रवार दोपहर 12:30 बजे कंबलों का वितरण किया गया। ठंड के इस मौसम में जब शीत लहर चल रही है, बारिश की हल्की बूंदाबांदी के मध्य ठिठुरन में जरूरतमंद लोगों को कंबले दी गई तो उनके चेहरे खिल गए।
कंबल वितरण कार्यक्रम में उपस्थित बतौर अतिथि लघु उद्योग भारती झुंझुनूं शाखा के कोषाध्यक्ष संजय टीबडा, पूर्व अध्यक्ष नेमी अग्रवाल, अशोक केडिया एवं ओम जी हवलदार को दुपट्टा ओढाकर संस्था की ओर से ट्रस्टी डॉक्टर डीएन तुलस्यान एवं सुनील तुलस्यान ने बाबा श्याम का प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।
अतिथियों ने कंबल वितरण कार्यक्रम की संस्था की ओर से की जा रही सेवाओं के लिए मुक्त कंठ से सराहना करते हुए कहा कि जरूरतमंद लोगों की सेवा वह भी इस समय शीत ऋतु में गर्म वस्त्रो का वितरण करना अनुकरणीय कार्य है। कंबल वितरण कार्यक्रम में मनोज एवं दीपक शर्मा ने अपनी सेवाएं देकर सहयोग किया।